{"vars":{"id": "112803:4780"}}

खुशखबरी: सरकार दे रही गरीबोें को फ्री गैस सिलेंडर!

 
Dainik Haryana News : PM Ujjwala Yojana : जैसा की आप जानते हैं नए साल का बजट पेश होने जा रहा है। ऐसे में सभी को उम्मीद हो रही है कि महंगाई से कुछ राहत देखने को मिल सकती है। इससे महिलाएं भी उम्मीद लगा रही है कि हमारा रसोई का खर्च भी कम होगा।       इसी के चलते सरकार की और से सुचना मिल रही है कि पीएम उज्ज्वला योजना( PM Ujjwala Yojana) में सरकार बढ़ोतरी कर सकती है जिसके तहत गरीब लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। इस योजना के तहत एक साल में 12 सिलेंडरों पर सरकार की और से 200 रूपये की सब्सिडी दी जाती है.       अब रिपोर्ट का कहना है कि सरकार इस योजना की सब्सिडी को और इस योजना को आगे बढ़ा सकती है। इस योजना के लिए पिछले साल सरकार की और से 5812 करोड़ का बजट रखा गया था। इस योजना को लोगों तक पहुंचाने में हमारी सरकार पूर्ण रूप से सफल हो रही है। आइए खबर में जानते हैं बाकी की जानकारी।   Read Also: Vastu Tips : मां लक्ष्मी होंगी खुश, आज ही कर लें से उपाय पिछले साल 9 करोड़ लोगों को मिला फायदा :       सरकार की और से इस योजना के लिए 5812 करोड़ का बजट तैयार किया गया था और इस योजना का 9 करोड़ लोगों को फायदा मिल रहा है। महंगाई के इस दौर में गरीब लोगों की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस योजना को 2021 में शुरू किया था, जिसके तहत लोगों को साल में 12 सिलेंडर और 200 रूपये सब्सिडी के दिए जाते हैं।     Read Also:Sariya Cement Price Down : धड़ाम गिरे सरिया सिमेंट के भाव, जानें कितने रूपये कम सस्ता हुआ सरिया   PM उज्ज्वला योजना के बारे में?(PM Ujjwala Yojana )     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत गरीब रेखा से नीचे आने वाले लोगों को अपने जीवन का गुजारा करने के लिए गैस सिलेंडर दिया जाता है। और 1600 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना को 2016 में लागू किया गया था लेकिन, इसे सरकार 2021 में लेकर आई और लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य पूरा किया। बताते चलें कि वित्त मंत्री इस योजना को और आगे बढा सकती है।