दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का पहला Airbus 350 जहाज, जानें कब से होगा सफर शुरू
Dec 24, 2023, 09:31 IST
Airbus 350 In Delhi : आपको बता दें, एयर इंडिया पर अब टाटा गु्रप का मलिकाना हक है। शनिवार यानी कल के दिन ही Airbus 350 का पहला एयरक्राफ्ट दिल्ली पहुंच चुका है और जल्द ही इसमें आप सफर कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कब से इसमें यात्री सफर कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Air India News(नई दिल्ली): एयर इंडिया पर अब टाटा गु्रप का हक है और एक नया व पहला Airbus 350 एयरक्रॉफ्ट दिल्ली पहुंच चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसे वीटी-जेआरए( VT-JRA) के रूप में रजिस्ट्र कराया गया है। जब जहाज भारत पहुंचा तो इसका फूलों से स्वागत किया गया और सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप इसमें साल 2024 से ही यात्रा शुरू कर सकते हैं। पहले में चालक दल के परिचय के लिए डोमेस्टिक लेवल पर इसको ऑपरेट किया जाएगा. इसके बाद लंबी दूरी के लिए सेवाएं दी जाएंगी. READ ALSO :Hindi Funny jokes: मोटू जंगल से जा रहा था… अचानक भालू देखकर सांस रोककर एयर इंडिया की तरफ से आने वाले हफ्तों में A350 के साथ कमर्शियल ऑपरेशंस से जुड़ी घोषणाएं होंगी. एयर इंडिया के सभी सीईओ और एमडी कैंपबेल का कहना है कि ये पल सभी एयरलाइन कर्मचारियों के लिए यादगार रहेगा।