Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल से जुड़े नियमों में बदलाव, आमजन को राहत
Mar 26, 2023, 21:47 IST
Diesel Petrol Price : अगर पेट्रोल डीजल ये टैक्स को हटा दिया जाए तो हमें पेट्रोल डीजल 54 रूपये लीटर के हिसाब से मिलेगा। अगर पेट्रोल डीजल से टैक्स को हटा दिया गया तो पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में आएगा और जिसके कारण राज्य और केंद्र सरकार को हानि होगी। Dainik Haryana News : Diesel-Petrol : महंगाई अपने चरम पर है ऐसे में लोगों की कमर महंगाई तोड़ रही है। आमजन को महीने के खर्च निकालने मुश्किल हो रहे हैं। इसी के बीच सरकार की और से जानकारी दी जा रही है कि आज से पेट्रोल -डीजल से जुड़े नियमों में बदलाव होेने जा रहा है। इन बदलावों के बाद आमजनता को राहत देखने को मिल रही है आइए खबर में जानते हैं कौन से बदले गए नए नियम।