{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Animal Box office Collection Day 15: एनिमल 15 दिन में 500 पार

 
Animal Total Box office Collection: एनिमल से पहले शायद ही किसी फिल्म ने 15 दिन में 500 करोड़ को पार किया हो। एनिमल ने ये एक बड़ा रिकार्ड बनाया है। अभी तक एनिमल जबरदस्त कमाई कर रही है और 15 दिन हो चले फिल्म अभी भी 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। दमदार एक्शन और रोमांश ने लोगों को अपना दिवाना बना रखा है। फिल्म 15 दिन में जबरदस्त कमाई करते हुए 500 करोड़ को पार कर चुकी है। Dainik Haryana News: Animal 15 Days Collection(ब्यूरो): एनिमल की बंपर कमाई जारी है। पहले सप्ताह में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी ली थी और अगले सप्ताह में भी 200 करोड़ कमा लिए हैं। अब धीरे-धीरे एनिमल की कमाई कम होती जा रही है। 15 वें दिन फिल्म की कमाई इतनी रही। पहले दिन एनिमल ने कमाए थे 64.54 करोड़, दुसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 66.41 करोड़, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 72.43 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने कमाए थे 42 करोड़, Read Also: Mossad Agent Hanged : इजराइल के साथ दुश्मनी चरम पर, मोसाद ऐजेंट को दी फांसी पांचवे दिन फिल्म ने कमाए थे 38 करोड़, छठे दिन फिल्म ने कमाए थे 35 करोड़, सातवें दिन फिल्म ने कमाए थे 32 करोड़, एनिमल के पहले सप्ताह की कमाई रही थी 312 करोड़ रूपये। पहले 10 दिनों तक एनिमल ने जबरदस्त कमाई करी। एनिमल का डंका बाक्स आफिस पर बज रहा है। एनिमल ने 13 वें दिन 11.32 करोड़ की कमाई करी थी, 14 वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई करी, Read Also; Aus vs Pak First Test Day 3: आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी 15 वें दिन एनिमल की कमाई डबल डिजिट से कम आई है और 7.47 करोड़ की कमाई करती दिखी है। अब तक एनिमल की कुल कमाई 484 करोड़ हो चुका है। Animal World Wide Collection 780 करोड़ पहुंच चुका है।