{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Animal Box office Collection Day 11:  रविवार हो या सोमवार एनिमल कर रही जबरदस्त कमाई

 
Animal Total Box office Collection: एनिमल फिल्म की कमाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही। लगातार पिछले 11 दिन से कमाई के मामले में बाक्स आफिस पर धमाल मचा रखी है। फिल्म में एक्शन, फन और रोमांश प्रचुर मात्रा में है। फिल्म में जब फाइट का सीन आता है तो गाना बजता है अर्जुन वैली। आजकल बड़ा ही फैमस हो रहा है। बहुत सी रील इस गाने पर बन रही हैं। Dainik Haryana News: Animal Collection(नई दिल्ली): एनिमल को रिलीज हुए आज 12 वां दिन है और कल तक की कमाई का फिगर सामने आ चुका है। एनिमल तेजी से अब 500 करोड़ की और बढ़ रही है। दुनिया भर में तो फिल्म 700 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। और अभी भी बंपर कमाई कर रही है। एनिमल में बाबी देओल के छोटे से सीन ने भी बवाल मचा रखा है। एनिमल फिल्म में अनिल कपूर भी अच्छे किरदार में नजर आए। सबसे ज्यादा फिल्म में रणबीर कपूर दिखे और इसके बाद बाबी देओल ने बवाल काट दिया। Read Also: Murder of Gogamedi News : इस लेडी डॉन ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए दिए थे शूटरों को हथियार

एनिमल 11 दिन की कमाई रही जबरदस्त

एनिमल जब 1 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर आई थी तो आते ही पहले दिन 64.78 करोड़ की कमाई करी थी, दुसरे दिन 66.65 करोड़ की कमाई, तीसरे दिन 72.34 करोड़ की कमाई, चौथे दिन 37 करोड़, पांचवे दिन 32 करोड़, छठे दिन 23 करोड़, सातवें दिन 13.45 करोड़ की कमाई, आठवें दिन 37 करोड़ की कमाई, नौवें दिन 35 करोड़ की कमाई, 10 वे दिन 36 करोड़ की कमाई करी, 11 वें दिन कमाई घटकर बहुत कम रह गई और 9.45 करोड़ ही कमा सकी। Read Also: Google Year in Search 2023 : बाप रे! गूगल पर इस साल भारतीयों ने इस चीज को किया सबसे ज्यादा सर्च, देख लें लिस्ट फिल्म ने पहले सप्ताह कमाए थे 315 करोड़, और अब तक की कुल कमाई 410 करोड़ तक पहुंच चुकी है। Animal World Wide Collection 700 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।