{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Animal Box office Collection Day 14: 14 वें दिन के कलेक्शन से अनिमल ने तोड़े कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड

 
Box office collection Animal 14 Days: रणबीर कपूर की एनिमल जब से आई है धमाका किए जा रही है। एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ रही है और नए रिकार्ड बनाती जा रही है। फिल्म में एक्शन सीन जबरदस्त हैं और रोमांश तो उससे भी ज्यादा है, दोनों के मिक्स तडके ने फिल्म को हिट कर दिया। Dainik Haryana News: Animal Total Box office Collection(ब्यूरो): एनिमल के 14 दिन की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों को लपेटे में ले लिया है। जिस तरह से एनिमल कमाई कर रही है ऐसा लग रहा है कहीं ये शाहरुख खान की जवान का रिकार्ड ना तोड़दे। अब तक जबरदस्त रहा है एनिमल के 13 दिनों का सफर। 1 दिसंबर को एनिमल रिलीज हुई जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंधाना,अनिल कपूर, तरिपति डिमरा, और बाबी देओल नजर आए हैं। डिमरा के इंटीमेट सीन और बाबी देओल के छोटे से सीन ने हर तरफ आग लगादी। एनिमल 500 करोड़ की और तेजी से बढ़ रही है। एक नजर फिल्म की कमाई पर। Read Also: UP News: अधिकारी की बेटी से गैंगरेप की घटना आई सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार पहले दिन एनिमल ने कमाए थे 64.87 करोड़, दुसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 66.44 करोड़, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 72.04 करोड़, चौथे दिन 42 करोड़, पांचवे दिन 38 करोड़, छठे दिन 37 करोड़, सातवें दिन एनिमल ने कमाए 32 करोड़, इसी के साथ एनिमल ने एक सप्ताह में 312 करोड़ की शानदार कमाई करके बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया।। अभ भी फिल्म 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर रही है, ये फिल्म के लिए सबसे बड़ी बात है। Read Also: Haryana Sarkar News : हरियाणा सरकार ने 14,907 विधुरों को दिया बड़ा नए साल का तोहफा एनिमल ने अपने 13 वें दिन 10 करोड़ की कमाई करी। 13 दिन के अंदर ही फिल्म ने 487 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। अगर कमाई ऐसे ही चलती रही तो अगले 2 दिन में फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। बात करें Animal World Wide Collection की तो फिल्म 770 करोड़ की कमाई कर चुकी है।