{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Animal Day 9 Box office Collection: 9 वें दिन शनिवार को एनिमल ने कमाई में लगाई जबरदस्त छलांग

 
Total Box Office Collection Animal: रणबीर कपूर की एनिमल ने तो कमाल ही कर दिया। जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है पता नहीं चल पा रहा की इसकी कमाई कहां तक जाने वाली है। पिछले दो दिनों से फिल्म की कामई गिर रही थी तो एक बार कल फिर से कामई में जबरदस्त जंप देखने को मिला और फिर से 9 वें दिन 30 करोड़ को पार कर दिया। Dainik Haryana News: Animal First Week Collection(नई दिल्ली): आजकल बाक्स आफिस पर एनिमल की आंधी चल रही है। फिल्म पहले सप्ताह के अंदर ही 300 करोड़ की रिकार्डतोड़ कमाई कर चुकी है। अब तक कमाई की रफ्तार कम नहीं हो रही 9 दिन होने को आए। एनिमल ने उनके साथ रिलीज हुई सैम बहादुर को लपेटकर रख दिया। एनिमल इतनी कमाई करलेगी इसका विश्वास करना रणबीर कपूर को मुश्किल हो रहा है। बॉबी देओल के दमदार एक्शन सीन ने फिल्म में तड़के का काम किया है। एनिमल को लोगों का खुब प्यार मिल रहा है। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में 7 डिग्री से नीचे तापमान, कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग

एनिमल की 9 दिन की कमाई

पहले दिन की कमाई 64.31 करोड़, दुसरे दिन की कमाई 66.21 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 72.01 करोड़, चौथे दिन की कमाई 37.25 करोड़, पांचवे दिन की कमाई 32 करोड़, छठे दिन की कमाई 29.12 करोड़, सातवें दिन की कमाई 23.19 करोड़, पहले सप्ताह की कुल कमाई 312.12 करोड़। आठवें दिन की कमाई 15.69 करोड़, 9 वें दिन की कमाई 35.35 करोड़। अब फिल्म के पहले 9 दिन की कमाई 366.36 करोड़ तक पहुंच चुकी है। अब फिल्म 400 करोड़ के आंकडे से एक ही कदम दुर है। अगर आज शनिवार की तरह कमाई बढ़ी तो आज ही Read Also:Bareilly Car Accident: 8 जिंदगी जिंदा जलकर हुई राख, डंपर से टकराई थी कार  फिल्म 400 करोड़ के आंकडे को पार ना करले। बात करें फिल्म के दुनियाभर में कमाई की तो वो तो कब का 500 करोड़ के पार जा चुका है। अब फिल्म की नजर 500 करोड़ के जादुई आंकडे की और है। एनिमल की आंधी रूक नहीं रही अच्छे अच्छे इसमें उड़ते नजर आ रहे हैं।