{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Arbaaz Khan Marriage : 56 साल के अरबाज खान फिर से बनने जा रहे दूल्हा, जानें इस बार कौन सी होगी दुल्हन

 
Arbaaz Khan Marriage Date : ये तो आप जानते ही हैं कि साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए थे। साल 1998 में मलाइका और अरबाज खान की शादी हुई थी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान है जो 21 साल के हो चुके हैं। अब फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 56 साल के अरबाज खान एक बार फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं और पूरे घर में शहनाइयां बज रही हैं। Dainik Haryana News,Arbaaz Khan Marriage And His Wife Photo(ब्यूरो): अरबाज खान 24 दिसबंर को गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह करने वाले हैं. शादी की तारीख कंफर्म हो चुकी है. उनको चाहने वाले ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? बता दें कि अरबाज की लेडी लव का नाम शौरा खान है. शौरा एक प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. READ ALSO :Haryana Live News : हरियाणा सरकार इन लोगों को दे रही फ्री साइकिल, आप भी उठाएं लाभ

कौन हैं शौरा रवीना टंडन(Shaura Raveena Tandon)?

अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर सौरा रवीना टंडन कौन हैं, जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें, वो इंडस्ट्री में काफी बड़े मंच पर व काफी सारे सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं। उनके बेटी राशा एक मेकअप आर्टिट हैं। अब वो खान परिवार की बहू बनने जा रही हैं और अरबाज और शौरा की पहली मुलाकात में एक्टर की अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। अब दोनों ही एक साथ 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनको देखने महज ही लगता है कि दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं और वो शादी भी काफी जल्दी ही करना चाहते थे। मलाइका अरोड़ से शादी के कुछ सालों बाद ही रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी जिसके बाद मामला तलाक तक पहुंच गया था। दरार की वजह बताई गई है कि अरबाज की कुछ आदतें मलाइका को पसंद नहीं थी जो तलाक की वजह बनी। READ MORE :Success Story : एक किसान के बेटे ने नौकरी छोड़ , शुरू की करोड़ों की क़ंपनी वो अपने दोनों पेरेंट्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. मलाइका और अरबाज को अक्सर उनके बेटे संग टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. दोनों ही अपने बेटे के काफी क्लोज हैं. मलाइका संग तलाक के बाद अरबाज खान को एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से प्यार हुआ था. दोनों अक्सर पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे. लेकिन जॉर्जिया संग भी अरबाज का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. मलाइका और जॉर्जिया संग दो नाकाम रिश्तों के बाद अब अरबाज की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है और इस बार वो इस रिश्ते को खोना नहीं चाहते.