{"vars":{"id": "112803:4780"}}

BAAP: एक बार फिर से नजर आने वाले हैं ओल्ड इज गोल्ड, बाप फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

 
New Movie Trailer: सनी देयोल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के बाद अब एक और फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है। जिसका इंतजार भारत के 140 करोड़ लोग बेसबरी से कर रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े सितारे जिन्हे ओल्ड इस गोल्ड कहा जाता है, नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज हो चुका है बड़े पर्दे पर Dainik Haryana News: Baap Movie Trailer (नई दिल्ली): सारे रिकार्ड तोड़ने आ रही है BAAP, इस फिल्म में अपको पुरे देश के चहते सितारे नजर आने वाले हैं। कौनसे बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं फिल्म में। सनी देओल की गदर 2 पर्दे पर धुम मचा रही है। गदर 2 को देखने के लिए लोग थिएटर के बाहर लड़ते तक दिखे हैं। लेकिन सनी पाजी की और से ये तो बस एक शुरुआत है। सनी देओल एक और दमदार फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे सारी फिल्मों का बाप बताया जा रहा है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर BAAP से ही रिलीज हुआ है। Read Also: Basmati Rice: बासमती चावल खाने से मिलते हैं बड़े ही कमाल के फायदे, आज ही करे दें खाना शुरू फिल्म में अकेले सनी देओल ही नहीं हैं बल्कि संजय दत, मिथुन दा, और जेकी श्राफ भी नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े सितारे एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। इनके नाम से ही फिल्म हिट हो जाती है तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सितारे एक साथ एक ही फिल्म में काम करने वाले हैं तो फिल्म कैसी रहने वाली है। फिल्म में जानी लीवर और रवीना टंडन भी नजर आने वाली है। पोस्टर पर चारों हि बड़े सितारे नजर आ रहे हैं, बस एक दमदार टीजर का आना बाकी है। Read Also: Basmati Rice: बासमती चावल खाने से मिलते हैं बड़े ही कमाल के फायदे, आज ही करे दें खाना शुरू जो भी बड़े सितारे इस फिल्म में काम करने वाले हैं वो वैसे भी बॉलीवुड के बाप ही तो हैं। उनकी फिल्म का नाम भी बाप है जो जच रहा है। बस अब तो फिल्म के आने का इंतजार रहने वाला है।