Bhojpuri Dance Video : अंजना का भोजपुरी डांस देखकर आप भी हो जाएगें मदहोश
Dec 27, 2023, 11:55 IST
Anjana Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की अंजना को तो आप सभी जानते है। अंजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह भोजपुरी एक्टर के साथ नजर आई है। आइए जानते है उसके इस वीडियो के बारे में Dainik Haryana News, Anjana New Dance Video ( New Delhi ) : भोजपुरी सिनेमा की अंजना और रोमांटिक भोजपुरी एक्टर का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों एक पुराने गाने पर रोमांस करते हुए नजर आए है। भोजपुरी गाने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच जाता है। इन गानो को लोग बहुत पसंद करते है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई गाना छाया रहता है। Read Also : Chanakya Niti: दूसरों से ये चीज छुपाकर रखने वाला वयक्ति रहता है कामयाब वहीं सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना का एक पुराना सॉन्ग वीडियो सैंया देखी ना ऐसी नजर से इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है। गाने में रवि और अंजना जबरदस्त रोमांस कर रहे है। यह गाना काफी पुराना है साल 2017 में इसे रिलीज किया गया था जिसमें दोनों के बीच में केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस वीडियो पर फैंस ने जमकर लाइकस और कमेंटेस किये है। किसी का कहना है कि रवि किशन और अंजना की जोड़ी मस्त है। https://youtu.be/WP9J_k9_Se8 गाने में रवि और अंजना जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में दोनों ही सितारे सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। Read More : Sofia Ansari New Look : सोफिया अंसारी की हॉट वीडियो देखकर फैंस हुए दीवाने इस गाने ह्सैया देखी ना ऐसी नजर सेह्ण उनकी सुपरहिट फिल्म शहंशाह’ का है. इसके वीडियो में रवि किशन और अंजना बारिश में भीगते हुए डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं. रवि जाएंगे. गाने में रवि किशन और अंजना सिंह का अंदाज देखकिशन और अंजना सिंह का गाना सैंया देखी न ऐसी नजर सेह्ण के वीडियो को देखकर आप रोमांचित होकर आपको पसीना आ जाएगा. सैंया देखी न ऐसी नजर सेह्ण गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को एक बार फिर लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.