{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Big Boss: बिग बॉस में पारा हाई, सलमान खान की गैर मौजूदगी में करण जौहर से भिड़े अभिषेक

 
Abhishek Clashed with Karan Johar: बिग बॉस सीजन एक बार फिर से जोर पकड़ता जा रहा है। विकेंट का वार में तूफान आने वाला है। सलमान खान काम में वयस्त हैं, इसलिए करण जौहर बिग बॉस संभालने वाले हैं। अभिषेक ने करण जौहर से पंगा लिया है जिसमें दोनों एक दुसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। Dainik Haryana News: Big Boss Abhishek And Karan Johar(ब्यूरो): अभिषेक और करण जौहर के बीच तीखी नौकझोंक देखने को मिली। करण जौहर ने सलमान की गैर मौजूदगी में शो संभाला और घर वालों की अच्छी खासी क्लास लगाई। घर में अभिषेक कुछ अलग ही रंग में दिखाई दिए। अभिषेक ने करण से पंगा ले लिया। बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आ रहा है जिसमें अभिषेक कुमार और करण जौहर किसी बात को लेकर भीड़ जाते हैं। Read Also: 470 Feet Asteroid Wb2 : धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा एक विशालकाय पत्थर, नासा ने दी जानकारी इसके बाद अभिषेक अपना आपा खो बैठे और माइक फैंक दिया अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। अभिषेक कुमार को ये सब करता देख करण जौहर गुस्सा हो गए और अभिषेक के जमकर कलाश लगाई। अभिषेक इस दौरान भी बोलते नजर आए। करण जौहर ने अभिषेक से कहा की हर बार आप घर में लाइन क्रोश करते नजर आए हैं। आपका रिएकशन नार्मल नहीं है। अभिषेक ने बात को काटते हुए कहा सर आप बात को कहीं और लेकर जा रहे हैं। इसके बाद करण जौहर और भड़क गए। Read Also: Chutkule: फनी जोक्स करण जौहर ने इसके बाद में कहा में कहाँ लेकर जा रहा हूं बात को, तुम किस अधिकार से कह सकते हो में कब बात,करूँ यां कब चुप रहूं। इस ड्रामे को देख अब और भी एकसाइटमेंट बढ़ चुकी है और लोंगों को शो का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से हो रहा है।