Bigg Boss 16 : जानें टॉप 3 में प्रियंका के साथ पहुंचे कौन से कंटेस्टेंट?
Feb 9, 2023, 10:00 IST
Dainik Haryana News : Bigg Boss 16 Top 3 : दो दिनों बाद बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है और टॉप 3 कंटेस्टेंट चुनने बाकी रह गए हैं। हाल ही की बात की जाए तो केवल 5 ही कंटेस्टेंट शो में रह गए हैं जिनमें से टॉप 3 को चुना जाना है। टॉप 5 में शालीन भानोट, एमसी स्टैन, शिवा ठाकरे, अर्चना गौतम, और प्रियंका चाहर चौधरी। इन टॉप 5 में से 3 को चुना जाएगा और 2 को बाहर किया जाएगा। प्रियंका होगी पहली : Read Also: Earthquake in Turkey : तुर्किया में हजारों की सख्यां में मर रहे लोग, अभी भी मिल रही लाशें आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुचना मिल रही है प्रियंका को पहले नंबर पर ले लिया गया है और ये इस सीजन की पहली महिला टॉप 3 में पहुंचने वाली है। वहीं, दुसरे नंबर पर शिवा ठाकरे बताए जा रहे हैं अब देखना ये है कि टॉप 3 में कौन बाजी मारता है और कौन फिनाले को पार करता है। वैसे तीसरे स्थान पर एससी स्टैन ने अपनी जगह बना ली है और अर्चना और शालीनी भनोट को पिछे कर दिया गया है। वैस तो एससी हमेशा से ही इस शो को छोड़कर जाने की बात कहते थो ऐसे में दर्शकों का कहना है कि जो आदमी पहले से ही जीतना नहीं चाहता है तो उसे आप वीनर कैसे बना सकते हैं। शालीन ने कही ये बात : Read Also: Success Story : बचपन में बहरेपन का शिकार, आगे चलकर बन गया IAS अफसर शालीन का स्टैन से कहना था कि वो विनर बनना डिजर्व नहीं करते हैं क्योंकि उनका शो में किसी भी प्रकार का कोई योगदान नहीं है ऐसे में स्टैन को रोना आया और कहा ऐसा उन्हें भी बुरा लगता है। वैसे शालीन ने टॉप 3 में आने के लिए पुरा जोर लगाया था लेकिन फिर वो नहीं आ पाए। अर्चना की बता की जाए तो उनकी हरकत तो याद करने वाली हैं और उनके घर वाले लोगों से वोट करने के लिए खूब अपील कर रहे थे लेकिन उनके बावजूद भी वो नही आ पाई। वहीं, स्टैन की बात की जाए तो उनको लोगों द्वारा पसंद ही इतना किया जाता है कि उनका यहां तक आना जो लाजमी था।