{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bollywood News: 70-80 की उम्र में एक्टर्स ने किया लिपलॉक और परदे पर लडाया इश्क

 
Entertainment : एक्ट्रेस ने अपनी मर्यादा और मर्यादाओं को लाघ दिया ।मीडिया पर इस बात की पूरी खबर फैल गई।की एक्टर्स सरेआम कैसे इश्क लड़ा रहे हैं।उम्र से परे इन एक्ट्रेस ने किया लिप लॉक- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में87साल के धर्मेंद्रऔर 72 साल की शबाना का किस देखा तो सभी दर्शक हैरान है। Dainik Haryana News, Bollywood News(नई दिल्ली):लोगों को यह सिंगल एक उतारना मुश्किल हो रहा है और कई फैंस इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।लेकिन शबाना और धर्मेंद्र ऐसे पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने पर्दे पर किसीगं का सीन दिया हो से पहले भी कई एक्टर्स ने भी मर्यादा को तोड़कर को तोड़कर ऐसे किरदार निभाए हैंइस लिस्ट में नसीरुद्दीन शाह का नाम लिया जाएगा क्योंकि यह सबसे अच्छे एक्टर हैं स्क्रीन पर उतने ही बोल रहे हैं 60 -70 की उम्र में उन्होंने भी कई रोमांटिक सीन दिखाएं है। READ ALSO:Gadar-2, OMG-2: एक साथ रिलीज होने जा रही 2 बड़ी फिल्मे आने वाली हैं पर्दे पर, जानें एडवांस टिकट बुकिंग में किसने मारी बाजी उन्होंने डर्टी पिक्चर इश्किया विद्या बालन के साथ लिप लॉक किया था वही फिल्म शॉट इन साइन में भी greater bachi को किस किया था।स्टारडम मे पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना ने भी कई मर्यादाओं को तोड़ा था। अ डेडली लव स्टोरी में कई बोल्ड सीन दिए थे।इस हवा में अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे थे निशब्द फिल्म में अमिताभ बच्चन 60 साल के थे उन्होंने 19 साल की जिया खान को लिप लॉक किया था। इस फिल्म के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी