{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bollywood News : अंबानी की पार्टी में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंचे ओरी, देखें तस्वीर

 
Bollywood Latest News : जैसा कि आप जानते हैं ओरी बेहद ही फेमस हो चुके हैं और वो अपने स्टाइल के लिए लोगों के बीच में चर्चा का कारण बने रहते हैं। हाल ही में अंबानी के घर में एक पार्टी थी जिसमें ओरी काफी महंगे कपड़े पहनकर पहुंचे थे। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Majolica Print(नई दिल्ली): बॉलीवुड के एक्टर अक्सर फेमस रहते हैं और वो अपने कपड़ों के लिए भी जाने जाते हैं। ओरी बहुत ही फेमस हैं और वो अपने स्टाइल के लिए भी जानते जाते हैं। ओरी अपने लाइफस्टाइल पर काफी ज्यादा खर्च करते हैं। ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों की जन्म की पार्टी हाल ही में थी जिसमें ओरी एक शर्ट और निक्कर पहनकर गए थे। ओरी की इस निक्कर की कीमत काफी ज्यादा थी और उनका लुक भी काफी अच्छा लग रहा था। उनकी ये शर्ट और निक्कर माजोलिका प्रिंट( Majolica Print) वाली थी, जिसे इटली में बनाया गया था। इस ड्रेस में व्हाइट, ब्लू, रेड, ऑरेंज कलर हैं जो 100 फीसदी कॉटन की है। उनकी ये ड्रेस काफी अच्छी दिखाई दे रही है और वो देखने में काफी आकर्षक भी लग रहे हैं। READ ALSO :ग्राहकों की हुई मौज, अब यहां से भी खरीद सकते हैं Hyundai कारें

कितनी है इस ड्रेस की कीमत?

इस ड्रेस की कीमत की बात की जाए तो वह सिर्फ शर्ट की कीमत 44,493 रूपये है और निक्कर की कीमत 27,209 रूपये है। ओरी ने स्रीकर पहने हुए थे, जिनकी कीमत 24,999 रूपये है। ओरी ने डोल्से एंड गब्बाना का चश्मा( dolce and gabbana glasses) लगाया था जिसकी कीमत 13,597 रूपये थी। ओरी के मोबाइल फोन के कवर की बात की जाए तो 3 हजार रूपये का एक मोबाइल फोन का कवर था और उनके हाथ में दो मोबाइल थे। READ MORE :Uttarkashi Tunnel : 10 दिन बाद पहली बार दिखी 41 मजदूरों की तस्वीर