Comedian Bharti Singh : एक दम से आधी फीस पर क्यों पहुंची भारती सिंह!
Aug 25, 2023, 08:54 IST
Bharti Singh : कॉमिडयन भारती सिंह जो रोते हुए लोगों को हंसाने का काम करती हैं। हाल ही में भारती सिंह(Bharti Singh) ने अपनी फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है और साथ में कम होने के कारण भी बताए हैं। आइए जानते हैं क्यों भारती सिंह को इतनी कम फीस मिल रही है। Dainik Haryana News,Comedian Bharti Singh Fees Cut Off(नई दिल्ली): कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh) ने कहा है कि पहले के मुकाबले उनको काफी ज्यादा कम फीस मिल रही है। कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में उन्होंने फीस कम होने के कारण बताए हैं जो चौंकाने वाले हैं। भारती सिंह(Bharti Singh) ने कोराना को सबसे बड़ा कारण बताया है, उनका कहना है कि कोरोना के कारण सभी बिजनेस पर असर पड़ा है जिसकी वजह से सभी की फीस कम हुई है। READ ALSO :Today Weather In Himalaya : हिमालय की स्थिति और भी खराब, जानें क्या होगा अगले 48 घंटे कोरोना से पहले मैं एक शो के जितने पैसे लेती थी अब उसका 25 प्रतिशत भी नहीं ले रही हूं। भारती सिंह ने कहा कि मैं अपने बच्चे को पूरा दिन और कभी तो रात को भी अकेले छोड़कर आना पड़ता है। इसलिए अगर आप आधी फीस में काम कराना चाहते हैं तो नहीं करूंगी। महीने के 26 दिन काम कराने के बदले अगर कोई आधी फीस दे रहा है तो मुझे मंजूर नहीं है। भारती सिंह के लाखों में लोग फैंस हैं। उनका कहना है कि मैं जब भी स्टेज पर जाती हूं तो इतने दिल से काम करती हूं, मुझे याद भी नहीं रहता कि कितने पैसे इसके लिए मिले हैं और कितना बोलना है। मैं लोगों को खुश देखना चाहती हूं। पहले जिन शो के 1 लाख रूपये मिलते थे अब वो 50 हजार पर आ गए हैं। महामारी का बुरा असर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, भारती सिंह कई रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं जहां पर वो लोगों का मनोरंजन करती हैं। READ MORE :Chandrayaan-3: चांद पर 14 दिन क्या करेगा विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर