{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Disha Patni New Photo's: दिशा पाटनी ने करवाया ऐसे फोट शूट, लोगों मेंं मची हड़कंप

 
Disha Patni New look :दिशा पाटनी को इंटनेशनल कर्सट कहा जाता है वो बॉलीवुड कि एक बहुत ही फंम्स एक्ट्रेस है हाल ही में दिशा पाटनी एक ऐसा फोटशूट किया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए है। आएइ देखते है इनकी नई तस्वीरें । Dainik Hariyan News,Disha Patni New Photoshoot Picture(New Delhi): दिशा पाटनी अपनी सुदरता और फिटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। दिशा पाटनी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन ज्यादा पहचान उन्हें निजी जिदंगी के कारण मिली है। वहीं, दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण भी हर दिन सोशल मीडिया वायरल हो रही है और फैंस का ध्यान आपनी और खींच रही हैं अब फिर दिशा पाटनी ने अपनी अदाओं से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। Read Also:Acharya Chanakya Niti : इन महिलायों को जरूर चाहिए होता, शारीरिक सुख, वरना जल्दी हो जाती हैं बूढ़ी

दिशा पाटनी के बिकिनी लुक ने उडाए होश

दिशा पाटनी कि जो फोटों वायरल हो रही है उस फोटों में दिशा पाटनी बिकिन लुक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट में जीन्स खिसकाते हुए कैमरे के सामने स्टाइल किए हैं। वहीं दिशा पाटनी ने न्यूड ग्लॉसी लिप्स, शिमर स्मोकी मेकअप , और सटलबेस से कंप्लीट किया है। इसके साथ में उन्होंनें बालों को वेवी टच देकर ओपन रखा है। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खुबसूरत दिख रही है। Read More : Govt. Scheme : 12वीं पास युवाओं को ये राज्य सरकार हर महीने देगी इतने हजार रूपये, आज ही करें आवेदन

दिशा पाटनी की अदाओं के दीवाने हुए लोग

दिशा पाटनी के चाहने वाले अब उनकी अदाओं की तारिफें करते नहीं हार रहे हैं। एक्ट्रेस कि इस फोटो पर 10 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वहीं एक्ट्रेस कि टोन्ड बॉडी ने सभी को हैरान कर दिया है।अब दिशा पाटनी का नया लुक भी सोशल मीडिया पर बहुुत अधिक वायरल हो रहा है। दूसरी ओर दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह योद्धा टाइटल से बन रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हैं इसके अलावा उन्होंनें कांगुवा और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी में भी देखा जाने वाला है।