{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dream Girl 2 Box office Collection Day 8:

 
Dream Girl 2 Total Collection: आयुष्मान खुराना एक बार फिर से 4 साल बाद ड्रीम गर्ल को सिकवल लेकर आए हैं। 2019 में ड्रीम गर्ल ने 200 करोंड की कमाई की थी और अब 2023 में भी ड्रीम गर्ल 2 अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। कैसा रहा ड्रीम गर्ल 2 का 8 दिन का सफर जानने के लिए बनें रहे हमारे साथ। Dainik Haryana News: Dream Girl 2(ब्यूरो): आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। पहले ही दिन डबल डिजिट में फिल्म ने शुरुआत की थी, इसके बाद 3 से 4 दिन फिल्म ने अच्छी कामई की, लेकिन इसके बाद फिल्म का करोबार धीमा सा हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म 50 करोड़ को पार कर 100 करोड़ की और धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रही है। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले दिन 10. 75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ कमाए तो तीसरे दिन 16 करोड़ की कमाई की। पहले सप्ताह के 3 दिन में ही फिल्म हीट हो चुकी थी। इसके बाद से फिल्म के कनेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ड्रीम गर्ल 2 ने आठवें दिन सबसे कम कमाई की है। Read Also: New Delhi जी 20 में मेहमानों को परोसा जाएग ये खाना Dream Girl 2 ने आठवें दिन 8.02 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का पहले 8 दिन का कनेक्शन 71करोड़ तक जा पहुंचा है, फिल्म 100 करोड़ की कमाई की और बढ़ती जा रही है, दूसरे सप्ताह के अंत तक फिल्म 100 करोड़ पार करती नजर आ सकती है। आज शनिवार को और कल रविवार को छुट्टी के दिनों फिल्म के कनेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। Dream Girl 2 World Wide Collections 89 करोड़ कमा चुकी है। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 पर गदर 2 और ओएमजी 2 के चलते ड्रीम गर्ल 2 की कमाई पर असर देखने को मिला है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म अपने पहले 8 दिन में 71 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आगे आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई करती नजर आ सकती ही। Read Also: Chandrayaan 3 Today Update: चांद पर भारत के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, रोवर ने भेजा कुछ ऐसा जो हिरे मोतियों से कम नहीं जल्दी ही आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म 100 करोड़ के बाक्स आफिस में जाने के लिए तैयार है। बाक्स आफिस पर एक साथ 3 सीकवल फिल्में देखने को मिली है। सबसे ज्यादा कमाई गदर 2 ने की है। गदर 2 अब 500 करोड़ के बेहद नजदीक है तो ओएमजी 2 अब 150 करोड़ के बेहद करीब है। तीनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं।