{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dunki Box office Collection Day-15: 15 में दिन भी डंकी ने की जबरदस्त  कमाई

Dunki Total Box office Collection: शाहरुख खान की डंकी जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। एक समय ऐसा लग रहा था कि डंकी पिछड़ती नजर आ रही है, मूवीस फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को बड़ी आसानी से पार कर लिया। लोगों से डंकी को काफी प्यार मिला और डंकी 15 दिन भी अच्छी कमाई कर रही है।
 

Dainik Haryana News: Dunki Full Movies(चंडीगढ़):  इस साल शाहरुख खान की तीन बड़ी फिल्में आ चुकी है। डंकी जवान और पठान जितने तो नहीं कमा पाई लेकिन 200 करोड़ के आंकड़े को अपने पहले 15 दिन में ही पूरा कर लिया। टंकी के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह अपने 15 दिन भी करोड़ों में कमाई कर रही है। डंकी का सफर बाद ही शानदार रहा है। दो नंबर में दीवार बंद करो विदेश जाने वाले युवाओं पर बनी डंकी के लोगों का बहुत पसंद आ रही है। सालार और डंकी कि जंग में सालार थोड़ी आगे जरुर निकली है लेकिन डंकी भी कमाल की कमाई कर रही है।

डंकी 15 दिन की कमाई का फिगर

 डंकी ने अपने पहले दिन रिलीज डेट को 29 करोड़ के साथ शुरुआत की थी,
 दूसरे दिन डंकी ने 20 करोड़ कमाए,
 

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-news-10-सालों-में-अक्षय-कुमार-ने-की-इतनी/cid13133420.htm

तीसरे दिन डंकी ने 21 करोड़ कमाए,
 चौथे दिन की कमाई का फिगर बहुत कम रहा और फिल्म 11 करोड़ ही कमा सकी,
 पांचवें दिन फिल्म ने 10 करोड रुपए की कमाई की,
 

छठे दिन फिल्म ने 35 करोड़ की अच्छी कमाई की,
 सातवें दिन फिर टंकी का कलेक्शन 10 करोड़ से नीचे आते हुए 9 करोड़ ही कमाई,
 डंकी ने पहले सप्ताह में 161 करोड़ की अच्छी खासी कमाई की,
 दूसरे सप्ताह की शुरुआत भी टंकी ने अच्छी कमाई के साथ की।
 डंकी ने अपने 15 में दिन 1 करोड़ 9 लख रुपए की कमाई करते हुए अपने कलेक्शन को आगे बढ़ाया।

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-कियारा-को-अपना-बनाने-सिदार्थ-मलहोत्रा-की/cid13060956.htm

 बात करें डंकी के कुल घरेलू कलेक्शन की तो वह 205 करोड़ तक पहुंच चुका है। Dunki world Wide collection 400 करोड़ के पार जा चुका है। सहायक समय ऐसा लग रहा था कि कहीं सालार के तूफान में डंकी की कमाई पर असर ना देखने को मिले लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया और डंकी ने बड़ी आसानी से 200 करोड़ के पर कमाई कर डाली। अपने 15 दिन में डंकी ने 1 करोड़ से ऊपर की कमाई की।