Dunki Box office Collection Day 2: डंकी का बज रहा डंका दुसरे दिन भी करी बंपर कमाई, नहीं कोई आस-पास
Dec 23, 2023, 13:09 IST
Dunki Total Collection: शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म आ चुकी है और डंकी (Shahrukh Khan Movie Dunki)को शाहरुख खान की पिछली 2 फिल्मों से बेहतर बताया जा रहा है। अब आप हिसाब लगा सकते हैं कि पठान और जवान दोनों ही 500 करोड़ के पार गई थी। जवान तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। डंकी ने अपने पहले 2 दिन की कमाई से ही बता दिया की वो कहाँ तक जाने वाली है और बिते 2 दिन में डंकी की कमाई के मामले में कोई आस-पास भी नहीं है। Dainik Haryana News: Dunki Full Movie(नई दिल्ली): डंकी का मुकाबला करने प्रभास की सालार भी आ चुकी है जो अच्छी फिल्म बताई जा रही है और रणबीर कपूर की एनिमल पहले ही चल रही है। मुकाबला जबरदस्त रहने वाला है, लेकिन डंकी की कमाई टस से मस नहीं हुई, मानों वो एकेली ही मैदान में उतरी हो। डंकी में मैन किरदार में शाहरुख खान है जो विदेश जाने का सपना बुनता है। दर्शकों ने डंकी देखने के बाद अपना रिव्यू देते हुए कहा की ये शाहरुख खान की जवान और पठान दोनों से बेहतर है। जबकि जवान और पठान दोनों ही बड़ी फिल्में रही थी। Read Also: Business Tips : 23 साल की लड़की ने बंजर जमीन पर खेती करके रचा इतिहास, हर महीने के कमाती है इतने लाख रूपये लेकिन पहले और दुसरे दिन के कलेक्सन के बाद डंकी जवान और पठान दोनों से कमाई के मामले में पिछडती नजर आए है। जहां डंकी ने अपने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई करी तो दुसरे दिन फिल्म की कमाई और 10 करोड़ घटती नजर आई, डंकी ने अपने दुसरे दिन बस 20 करोड़ ही कमाए है। Dunki Box office Collection Day 2,पहले 2 दिन के अंदर डंकी का कुल कलेक्शन 50 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि जवान और पठान दोनों ही फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन ही इससे ज्यादा था। आज शनिवार और कल रविवार को डंकी की कलेक्शन मे उछाल देखने को मिल सकता है। Read Also: Govt. Scheme : बेटियों के लिए शुरू की राजस्थान सरकार की इस योजना ने किया मालामाल, दे रही इतने लाख रूपये शाहरुख की डंकी का सफर पहले 2 दिन में ठिक ठाक ही रहा है। ऊपर से सालार जैसी बड़ी फिल्म के आने से डंकी पर असर पड़ने वाला है, दुसरी और एनिमल पहले से ही अपनी धाक जमाए बैठी है।