{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dunki Box office Collection Day 3: डंकी के लिए शनिवार रहा दमदार, जमकर बरसे नोट

 
Dunki Collection: शाहरुख खान की डंकी(Shahrukh Khan Film Dunki) जहां विदेश यात्रा पर बनी है। देखने वालों ने फिल्म को जवान और पठान दोनों से बेहतर बताया है। डंकी ने अच्छी कमाई के साथ शुरूआत की थी और शनिवार को वो रफ्तार और तेज दिखी है। जानें कैसा रहा है डंकी का पहले 3 दिन का सफर। Dainik Haryana News: Dunki Total Collection(नई दिल्ली):  शाहरुख खान की डंकी से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उससे थोड़ा कम जरूर रही, लेकिन फिर भी अच्छी ओपनिंग के साथ शुरूआत की। एनिमल और सालर के होते हुए भी डंकी के कलेक्सन मेरा शनिवार को उछाल देखने को मिला यह फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। Read Also: Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स डंकी की लेकर लोगों का एकसाइटमेंट चर्म पर था। शाहरुख खान की सारी ही फिल्में बहुत चर्चा में रहती हैं। जहा जवान और पठान ने दमार एंट्री की थी उसके मुकाबले डंकी थोड़ा कम रही लेकिन 29.56 करोड़ के साथ अच्छी शुरूआत करी, डंकी का दुसरा दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली और 20 करोड़ ही कमा पाई, Dunki Box office Collection Day 3,तीसरे दिन फिल्म ने 21.32 करोड़ की कमाई करी। फिल्म का पहले 3 दिन का कलेक्शन 71 करोड़ पहुंच चुका है और विदेशों में भी डंकी का डंका बज रहा है। डंकी और सालार एक साथ पर्दे पर आई हैं। मुकाबला बड़ा कांटे का होने वाला है। Read Also: Matchbox History : जानें भारत में पहली बार कब आई माचिस, कौन था वो व्यक्ति जिसने पहली बार माचिस से जलाई आग? पहले 3 दिन के कलेक्सन में अब तक सालार ने बाजी मारी है। सालार काफी आगे चल रही है। फिल्म दोनों ही अच्छी बताई जा रही हैं और अपने हिसाब से कमाई भी अच्छी करती नजर आ रही है।