{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dunki Box Office Collection Day 5: डंकी ने 5 वें दिन भी चलाया अपना जादू, जबरदस्त रही कलेक्शन

 
Dunki vs Salaar Collection: शाहरुख खान की डंकी फिल्म बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। डंकी को लोगों दवारा काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है। पहले 5 दिन के अंदर ही फिल्म 100 करोड़ के पार जा चुकी है। आईए जानें पहले 5 दिन के डंकी का हाल Dainik Haryana News: Dunki Total Collection(नई दिल्ली): शाहरुख खान की डंकी उनकी पहली फिल्म जवान और पठान जीतना कमाल तो नहीं कर पा रही है, लेकिन 20 से 25 करोड़ की कमाई आए दिन करके 100 करोड़ के पार जा चुकी है। डंकी के साथ एक और बड़ी फिल्म सालार बाक्स आफिस पर आ चुकी है जो डंकी से दोगूना कमाई 4 दिन के अंदर ही कर चुकी है। डंकी की कमाई पर सालार का असर देखने को मिला है। ये तो शाहरुख खान की फिल्म है जो सालार के तुफान में टिकी है और अच्छी कमाई कर रही है, कोई और फिल्म होती तो बहुत नुकसान उठाना पड़ता उस फिल्म को। Read Also: ISRO में निकली बंपर पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

डंकी के 5 दिन का बाक्स आफिस कलेक्शन

डंकी ने अपने पहले दिन कमाए 29 करोड़ रूपये, दुसरे दिन फिल्म ने कमाए 20 करोड़ रूपये, तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे 21 करोड़ रूपये, चौथे दिन भी 18 करोड़ की कमाई करी, फिल्म की कमाई में क्रिसमस के दिन दर्शको ने रूची दिखाई और 23 करोड़ कमाए। डंकी का पहले 5 दिन का कनेक्शन 129 करोड़ पहुंच चुका है। Dunki World Wide Collection की बात करें तो 211 करोड़ तक पहुंच चुका है। डंकी अपने हल्के कदमों से 150 करोड़ की और बढ़ रही है। इस साल शाहरुख खान की ये तीसरी बड़ी फिल्म है। Read Also: Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस होटल में चल रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा डंकी और सालार के बीच अच्छा कंपीटिशन देखने को मिल रहा है। इन दोनों फिल्मो की लड़ाई है एनिमल और सैम बहादूर भी लाखों की कमाई चुपके से कर रही हैं। एनिमल 550 करोड़ की और जा रही है तो सैम बहादूर 100 करोड़ के बेहद नजदीक है।