Dunki Collection Day 8: डंकी ने अपने 8 वें दिन भी की डबल डिजिट में कमाई
Dec 29, 2023, 11:13 IST
Dunki Box offiice Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी आजकल अच्छी सुर्खिया बटौर रही है। कामेडी लव और एक्शन सभी का तडका है फिल्म के अंदर। डंकी अच्छी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है और भारत में ही नहीं दुनिया भर में पैसे कमा रही है। पहले 8 दिन का सफर डंकी के लिए बड़ा ही जबरदस्त रहा है। Dainik Haryana News: Dunki Total Box office Collection(चंडीगढ़): 2023 का साल शाहरुख खान के लिए बहुत लकी रहा है। शाहरुख खान ने इस साल की शुरूआत पठान से की थी और फिल्म 500 करोड़ को पार कर गई थी। इसके बाद आई जवान जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अब साल के अंत में आई डंकी जो जवान और पठान जीतना तो नहीं कमा सकी, लेकिन धीरे-धीरे करके 150 करोड़ पार कर चुकी है। डंकी का अब पहला टारगेट रहने वाला है 200 करोड़ जिसकी और वो तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। Read Also: Jokes: हरियाणवी चुटकुले