{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Entertainment : उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

 
Dainik Haryana News : Bollywood News : हाल ही में उर्फी जावेद नें इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमेंं उर्फी चोटील दिखाई दे रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे की किस ने उन्हे मुक्का मारकर चोटिल किया है। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लगातार एक्टिव रहकर अपनी लाइफ की अपडेट देती रहती है, जिसके चलते काफी चर्चा मे रहती है। लेकिन कुछ देर पहले उनकी शेयर की फोटो ने फैस को चिंता में डाल दिया है.आइए जानें क्या है सच.उर्फी ने चोटिल हालत में इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर   किसने मारा मुक्का क्या है सच   Readalso : New Rules : आज से बदल जाएंगे 4 जरूरी नियम, जानें आमजन पर क्या होगा असर   उर्फी(Urfi Javed) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लगता है किसी ने उन्हें जोर से मुक्का मारा हो। फोटो में एक आँख पर उर्फी ने हाथ रखा है, दूसरी और से उनकी चोट साफ दिखाई दे रही है। क्या यह मुक्का मारने वाली बात सच है.   क्या है इस तस्वीर का सच   Read More : Budget Fact : ये हैं देश के सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री, जानें रोचक बातें   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुक्का मारने वाली बात सच नही है. किसी ने नही मारा उर्फी को, यह चोट थोडी पुरानी है। यह चोट उन्हे अंडरआई फिलर कराते समय लगी थी. घबरने की कोइ्र बात नही है.