{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Entertainment: फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

 
Dainik Haryana News: Bollywood News: इस फेमस एक्ट्रेस ने बताया कैसे लीड रोल के बदले उनके सामने प्रोडयूसर ने उनके सामने मांग रखी, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नही लिया।     उन्होंने हाल ही में बताया की वो कास्टिंग काउचर का शिकार हो चुकी हैं। उनकी ये बात सब हैरान हैं। आईए जानें कोन है वो मशहूर अभिनेत्री .     नयनतारा (Nayanthara) ने बताया सच   Read Also: Milk Price : आमजन को लगा झटका, दूध के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी!   इस मशहूर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हे भी कास्टिंग काउचर का सामना करना पड़ा है। लेकिन उन्होंने किसी का नाम नही लिया, बस इतना बताया की लीड रोल के बदले उनके सामने भी प्रोडयूसर ने डिमांड रखी थी। तो नयनतारा नें रोल और डिमांड दोनों को ठुकरा दिया। और भी कई एक्ट्रेस ने इसके बाने में बताया है।   Read Also: LIC लेकर आया शानदार स्कीम, 150 रूपये से शुरू करें निवेश   पहले किसने बताया सच       नयनतारा से पहले भी 2 और एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के सच के बारे में दुनिया को बता चुके है। जिनमें शामिल हैं,टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी(Pankhuri Awasthy) अवस्थी तथा बिग बॉस 16 के फेम अंकित गुप्ता(Ankit Gupta).  इन सभी ने कास्टिंग काउचर के सच को बयां किया.