{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Filmy October: अक्टूबर लेकर आ रहा इस सप्ताह 5 नई फिल्में, देखने के लिए हो जाइएगा तैयार

 
Mission Raniganj Release Date: अक्टूबर महीने(Filmy October) में फिल्मों का तांता लगने वाला है। अगर आप भी फिल्में देखने को शौकिन हैं तो तैयार हो जाइए। इस सप्ताह आने वाला है फिल्मों का तुफान। Dainik Haryana News: Akshay Kumar's Mission Raniganj(नई दिल्ली): 2023 का साल बालीवुड के लिए भी बड़ा ही जबरदस्त रहा है। इस बार की कमाई 10 हजार करोड़ के पार पहले ही जा चुकी है और अभी तो कई महीने बाकी हैं और फिल्में भी बहुत सी आनी बाकी हैं। अक्टूबर के महिने मे एक से बढ़कर एक फिल्म आपको देखने को मिलने वाली हैं। इसके बाद दिसंबर तक आपको लगातार फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। बस आपको अपना डाटा पैक बढ़ाने की जरूरत पड़ने वाली है। Read Also: Language : कुछ ही दिनों में विलुप्त हो जायेगी भारत में बोली जाने वाली यह भाषा !

अक्टूबर के इस सप्माह आने वाली हैं ये 5 फिल्में

इस सप्ताह आने वाली है सबसे बड़ी फिल्म अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज। इस फिल्म पर सभी की नजरें बनी हुई है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इसके अलावा खुफिया, थैंक्स फपर कमिंग, तथा श्रीलंका के जादुई स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पर बनी 800 भी नजर आने वाली है। सबकी नजर मिशन रानीगंज पर बनी है। लोग इस फिल्म को लेकर पहले से ही बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके बाद अक्टूबर में और भी बहुत सी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। 20 अक्टूबर को फिर से कई फिल्में आपको नजर आने वाली हैं। यह साल बालीवुड के लिए बड़ा ही शानदार गुजरा है। Read Also: Price of Eggs : इस देश में एक अंडे की कीमत सुनकर अंडे खाना ही छोड़ देंगे आप जहां साऊथ कि फिल्मों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा था। एक के बाद एक हिट फिल्म के बाद बालीवुड फिर से पहले वाली लय में नजर आया है। साल के बचे हुए महीनों में आपको एक से बढ़कर एक साऊथ और हिन्दी सिनेमा की फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। इस बार बड़ा ही फिल्मी अक्टूबर (Filmy October)रहने वाला है।