{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Fukre 3 Box Office Collection Day 3: फुकरे 3 का लोगों पर चल रहा जादू, तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई

 
Fukre 3: एक बार फिर लौट आई है फुकरे की टीम, हल्ला मचाने। पहले 2 पार्ट लोगों को काफी पसंद आए थे। छोटे पटाखों ने बड़ा धमाका किया था। एक बार फिर से आए हैं और अच्छे नोट भी छाप रहे हैं। Dainik Haryana News: Fukre 3 Total Box Office Collection(ब्यूरो): पुलकित सम्राट, भोली पंजाबन, पंकज त्रिपाठी, और सरदार जी इस बार भी फिल्म में जमकर हल्ला करते नजर आ रहे हैं। फुकरे 3 ने पहले दिन ही अच्छी कमाई से शुरुआत की थी। फुकरे 3 ने पहले दिन की शुरुआत 8.82 करोड़ की कमाई के साथ की थी। इसके बाद कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म 7.81 करोड़ की कमाई ही कर सकी। अगला दिन था छुटी, यानि हाफ छुट्टी का और इसका फायदा भी फिल्म की कमाई में देखने को मिला। Read Also: Wheat Flour : एक महीने तक गेहूं का आटा ना खाने से शरीर को होते हैं ये कमाल के फायदे फुकरे 3 ने शनिवार को क्लेकशन में अच्छा खासा जंप किया और 11.67 करोड़ की कमाई कर डाली। फिल्म पहले 3 दिन में 27.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है। रविवार का क्लेकशन अभी आया नहीं है, उम्मीद है कि फिल्म ने रविवार को बड़ी ही आसानी से 18 से 20 करोड़ रूपये कमाए होंगें। अगर फुकरे 3 की कमाई का फिगर ऐसे चलता रहा तो जल्दी ही 100 करोड़ के नजदीक दिखाई देगी। फुकरे 3 देखने वालों की तरफ से अच्छे रिव्यू देखने को मिल रहे हैं। Read Also: Sleeping Habits: आज ही बदल लो सोने की ये आदतें, वरना हो सकते हैं बीमार लोगों को काफी पसंद आ रही है फूकरे 3, फिल्म में जबरदस्त कामेडी का तड़का है जिस देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है।