{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Fukrey 3 Box office Collection Day 9: टिकट में कमी, लेकिन फुकरे 3 फिल्म के 9 वें दिन कमाई में चढ़ाई

 
Fukrey 3: फुकरे 3 जिसको लेकर ऐसा लग रहा था कि जवान जैसी बड़ी फिल्म के चलते फुकरों की टोली कहीं मुश्किल में ना पड़ जाए। लेकिन जैसे ही फुकरे 3 सिनेमाघरों में आई तब से लेकर अब तक कमाई करती ही जा रही है। फुकरे 3 की कमाई में 9 वें दिन फिर से कमाई में उछाल देखने को मिली है। Dainik Haryana News: Fukrey 3 Total Box office Collection(चंडीगढ़): फुकरे 3 की टिकट का प्राइज जैसे ही 99 रूपये हुआ, फुकरे 3 ने कमाई के मामले में फिर से जवान को पिछे छोड़ दिया। अपने 9 दिन की कमाई में ही फिल्म इंडिया में भी 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और Fukrey 3 World Wide Collections के मामले में 100 करोड़ के पार जा चुकी है। फुकरे चुपके से 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई और किसी को पता भी नहीं चला।

फुकरे 3 के 9 दिन की कमाई का चार्ट

पहले दिन 7.79 करोड़ की कमाई करी, दूसरे दिन 8.89 करोड़ कमाए, तीसरे दिन शनिवार को 11.67 करोड़ रूपये कमाए, चौथे दिन रविवार को 15.18 करोड़ की कमाई करी, Read Also: Senior Citizen : इस त्योहारी सीजन सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 66 करोड़ की शानदार कमाई की। जिस प्रकार से एक दम से कई फिल्मे रिलीज हुई थी, ऐसा लग रहा था कि फुकरे 3 के लिए मुश्किल बढ़ने वाली हैं, लेकिन जैसे ही फुकरों की टोली आई तो धमाका कर दिया और बिना किसी को बताए 100 करोड़ से एक यां दो कदम ही दूर हैं। 4 दिन के बाद फुकरे 3 की कमाई में तेजी से कमी देखने को मिली। जैसे ही टिकट का दाम कम हुआ एक बार फिर से फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। फुकरे 3 ने 9 वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 87 करोड़ पहुंच चुकी है। फुकरे 3 जल्दी ही आपको 100 करोड़ के बाक्स आफिस में जाती दिखने वाली है। Read Also: India News : कौन सा है भारत का सबसे बड़ा जिला फुकरे 3 ने पहले सप्ताह में 67 करोड़ कमाए, दूसरे सप्ताह में 15 करोड़ कमाए। फिल्म का वर्ड वाइड क्लेशन पहले ही 100 करोड़ के पार जा चुका है। 13 अक्तूबर नेशनल सिनेमा डे के दिन सभी फिल्मों की टिकट 99 रूपये कर दी गई थी, जिसके बाद से सारी ही फिल्मों की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।