Funny Hindi jokes: हंसते हुए चेहरे बड़े अच्छे लगते हैं
Oct 31, 2023, 18:02 IST
Hindi Funny Jokes: सुबह हो यां शाम हंसते रहना चाहिए। हर मुश्किल का सामना हंसते हुए करना चाहिए मुश्किल छोटी लगने लगती है। हंसते हुए चेहरे बड़े अच्छे लगते हैं और सभी को पसंद भी आते हैं। Dainik Haryana News: Jokes in Hindi(नई दिल्ली): हम आपके लिए फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बद आपकी सारी चींता दुर हो जाएगी। अगर आपका हंसने का मन भी नहीं होगा तो भी मुस्कुरा देंगें। नए-नए फनी जोक्स का आनंद लेने के लिए बनें रहें हमारे साथ। 1. अध्यापीका: :-बेटा यह बताओ की गांधी जयंती के बारे में तुम क्या जानते हो मिराज:-सर जी गाँधी जी बहुत ही बड़े आदमी थे, और फिर कुछ देर चुप रहने के बाद बोला मम्मी कसम पर मुझे पता नहीं की यह जयंती कौन है। Read Also: Diesel Petrol : महीने के आखिरी दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बड़ा बदलाव, चेक करें आज के ताजा रेट 2, बीवी: : रोमांटिक मूड में हसबैंड से बोली चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं बीवी :-लेकिन गाडी में चलाऊंगी हसबैंड- : मतलब जायेंगे कार में और आएंगे अख़बार में।