{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Hindi Jokes: मुसकुराते रहना चाहिए

 
Hindi Jokes: मुसकुराते रहना चाहिए, हंसते रहना चाहिए, ऐसे चेहरे बड़े अच्छे लगते हैं। बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो समय चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना आए वो हंसते ही रहते हैं, किसी को समझ ही नहीं आता की बंदे का समय कैसा चल रहा है। आज कल समय ऐसा चल रहा है कि अगर आप किसी के पास मुश्किल समय में मदद् के लिए जाएंगें तो वो मदद् से पहले आपका फायदा जरूर उठाने की सोचता है। Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(नई दिल्ली): इहलिए मुश्किल समय आने पर भी आपके चेहरे से मुस्कान नहीं जानी चाहिए ताकि कोई आपके इस समय का नाजायज फायदा ना उठा सके। अपनी मजबूरी किसी के सामने जाहिर ही नहीं होनी देनी चाहिए। अच्छे इंसान की पहचान मुश्किल समय में ही होती है और मुश्किल समय में साथ देने वाले बहुत कम लोग ही होते हैं। इसलिए हंसते रहो मुसकुराते रहो बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ और फनी जोक्स का आनंद उठाते रहो।Funny Hindi Jokes 1. कमल अपनी गर्लफ्रेंड सीमा के साथ होटल में खाना खाने गया। कमल:- अच्छा क्या लोगी तुम ? सीमा:- जो तुम कहो। कमल:- वेटर जरा मीनू लाना। सीमा:- मैं भी मीनू खाऊंगी ! Read Also: Sirsa News : सिरसा की नहर टूटने से किसानों की कई एकड़ फसलें हुई खराब 2.दशहरे के दिन देर रात को बंगाली बाबा की घर वाली को भूत ने पकड़ लिया...और फिर... यह देख बंगाली बाबा सब काम छोड़ भूत भगाने बैठ गए। बंगाली बाबा- तुम कौन हो? बीवी:-आमी मोजंलिका... बंगाली बाबा- क्या चाहिए? बीवी:- 60 हजार रूपये। बंगाली बाबा- क्यों? बीवी:-सोने की अंगूठी खरीदनी है। फिर भूत की जमकर हुई कुटाई, भूत और बीवी दोनों भाग गए।

Funny Hindi Jokes

3. एक बार माधुरी आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर साहब के पास पहुंची। चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला,-जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना... माधुरी:-पर क्यों डॉक्टर साहब::-आई ड्राप डालना है। Read Also: Super Seeder Machine Price : किसानों के पास अच्छा मौका, सुपर सीडर पर मिल रही इतने प्रतिशत की छूट 4. मोटू पर बिजली का तार गिर गया, तड़प-तड़पकर मरने ही वाला था फिर अचानक पहुंच गया पतलू और बोला बिजली तो दो दिन से बंद है। मोटू उठ गया और बोला- कैसा लगा मेरा मजाक। 5. रिंकू डॉक्टर के पास गया और बोला:- डॉक्टर साहब एक समस्या है। डॉक्टर कांटाराम:- क्या परेशानी है? रिंकू- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं। डॉक्टर कांटाराम:- ऐसा कब होता है? रिंकू- फोन पर बात करते वक्त। डॉक्टर कांटाराम - भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा। निकालो इस बाहर।