{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Hindi Jokes: जिंदगी को झंड क्यों बनाते हो, शान से जियो हंसते रहो मुसकुराते रहो

 
Hindi Jokes: एक मुस्कान ही तो है जो हमेशा इंसान का साथ देती है और वो खुशी ही तो है जिसे इंसान अपने साथ लेकर जाता है। जो कमाया है, सब चींता पैसा यहीं धरा रह जाता है। अगर कुछ साथ लेकर जाना ही नहीं तो फिर अपनी जिंदगी को झंड क्यों बनाते हो। शान से जियो हंसते रहो मुसकुराते रहो। Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो): उस्ताद एक बार हमारे न्यूज चैनल के साथ जुडिए तो सही, हम गारंटी देते हैं आपको बोर नहीं होने देंगे। आप हमेशा हंसते रहें मुसकुराते रहें यही हमारी दुआ है। आप हैं तो हम है अगर आप हमारे फनी जोक्स को पढ़कर साथ नही देंगे तो हम बेकार हैं। दोस्तो आपको हमारा साथ देना होगा , हमारे साथ जुड़ना होगा। 1. राजेश की बीवी- देखो, देखते- देखते कब 10 साल निकल गए पता ही नहीं चला. राजेश:- देखते-देखते तुम्‍हारे निकले मेरे तो सुनते-सुनते निकले। Read Also: Mohammed Shami: खाई में गिरी कार में फंसे सख्स को बचाने देवदूत बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी 2. कमलू की घर वाली- और बताओ, आज खाना कैसा बना हैं? कमलू:- तुम भी ना, बस लड़ने के बहाने ढूंढती हो। 3. रामू मास्‍टर जी- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौनसी हैं? सतीश:- भावना…! मास्‍टर:- वो कैसे… ? सतीश:- क्‍योंकि, सब इसमें बह जाते हैं। Read Also: Tiger 3 Collection Day 14: टाइगर 3 ने 14 दिन लगाया कमाई में उछाल, यहाँ तक पहुंचा कनेक्शन 4. मैडम:- आपका बच्‍चा तूतलाता हैं क्‍या? कालू:- हमेशा नहीं तूतलाता… मैडम:- तो कब तूतलाता है? कालू:- जब बोलता हैं तब तूतलाता है। 5. डाकू जंगल सिंह लड़की से:- तेरा नाम क्‍या हैं लड़की। लड़की :- निशा डाकू जंगल सिंह:- निशा तो मेरी एक Facebook फ्रेंड का भी नाम हैं! जा तुझे माफ किया. डाकू जंगल सिंह बंता से- तेरा नाम क्‍या हैं? जी मेरा नाम तो मेरा बंता हैं, पर प्‍यार से लोग मुझे भी निशा कहते हैं।