{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes:फनी जोक्स, हरयाणवी चुटकुले

Haryanvi Jokes:चलिए शुरू करते हैं एक से बढ़कर एक फनी जोक्स को पढ़ना। ऐसे कमाल के फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपको अच्छा हंस कर लोटपोट  कर देंगे।

 

Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(नई दिल्ली ): दोस्तों हम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आए दिन इधर-उधर से बड़ी मुश्किल से यह फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले चुनकर लाते हैं। आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए हम यह फनी जोक्स सुनकर लाते हैं। अगर हम अपने फनी जोक से किसी एक को भी हंसने में सफल रहे तो हम अपना लिखा सफल  मानते हैं। ऐसे ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिन पर आप इंस्टाग्राम पर भी रिल बना सकते हैं। 

1. Premi:- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया, 
Premika:- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

Read Also:फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

2. बीवी - तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति - नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
बीवी - क्या गलतफहमी?
संता- यही, कि मैं सो रहा था। 
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.

Mast Funny Jokes

3. राहुल के घर में रिश्तेदार चाय पीते हुए
रिश्तेदार: बेटा आगे क्या करोगे, लाइफ में क्या प्लान है?
राहुल : कुछ भी करूंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूंगा…!
राहुल की बात सुनकर रिश्तेदार नौ दो ग्यारह हो गया.

Read Also: देर रात शिखर पहाड़िया के साथ कार में नजर आई ये खुबसूरत एक्ट्रेस

4. ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना। 

5. दिल के धड़कन रूक सी गई,
सांसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,
की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

6. बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग फ़ोन ही फोड़ दिया।