{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes in Hindi: हम आपको हंसाने में मदद् कर सकते हैं

 
Haryanvi Jokes: चींता अंदर ही अंदर इंसान को खोखला बना देती है। चींता अगर हर समय रहती है तो इंसान कोई काम ठीक से नहीं कर पाता और सब काम बिगने लगते हैं, इसके साथ ही शारीरिक हालत भी खराब होने लगती है। इन सब का एक ही इलाज है हंसना। Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(चंडीगढ़): अगर आप हंसते मुसकुराते रहोगे तो चींता आपके पास भी नहीं भटकेगी। अगर चींता नहीं होगी तो किसी प्रकार की समस्या ही नहीं होगी। हम आपको हंसाने में मदद् कर सकते हैं। आपके लिए बेहतरीन फनी जोक्स लेकर आए हैं।हंसते गाते रहोगे तो सारे काम सही से बनेंगें और काम में बरकत भी होगी। 1. Bf:- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ? Gf:- यार मैंने 50 पैसे का सिक्का कल निगल लिया था। Bf:- इसमें टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 पैसे का सिक्का लेता कौन है। Gf आग बबूला। Read Also; Parliament Session: सांसद सत्र मे अब तक 150 के करीब सांसदों को निलंबित किया जा चुका है! 2. गोलू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? दोस्त:- क्यों? गोलू:- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया।

Comedy Jokes

3. ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी- बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी। साथ वाले अंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं, अब एक और नहीं छोड़ना चाहता। Read Also: International Millet Year : रिलायंस फाउंडेशन के सेमिनार में मिलेट पर जोर 4. डॉक्टर मोटू- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या फिर नहीं? मरीज पतलू:- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है। बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं। डॉक्टर मोटू:- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज पतलू:- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है। 5. वाइफ - सुनो जी, अगर मैं वक्त होती तो शायद सबको मेरी बहुत ज्यादा कद्र होती ना? हसबैंड: - हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ। वाइफ - खौफ क्यों होता? हसबैंड: - अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते और कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है।