Funny jokes in Hindi: हंसने हंसाने का समय भी हो चला
Dec 11, 2023, 19:01 IST
Jokes in Hindi: आइए हमारे साथ और एक से बढ़कर एक फ नी जोक्स का मजा लिजिए। हंसते रहना चाहिए मुस्कुराते रहने चाहिए क्या लेकर जाना है। हंसने हंसाने का समय भी हो चला।आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही, हम आपके लिए घर बैठे ऐसे फनी जोक्स लेकर आऐ हैं जिनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता हवा हो जाएगी। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(ब्यूरो): हम आपके लिए आए दिन नए नए फनी जोक्स लेकर आते रहते हैं जिनको पढ़ने के बाद आपकी सारी दिन भर की टेंशन दुर हो जाएगी।हम आपके लिए घर बैठे ऐसे फनी जोक्स लेकर आऐ हैं जिनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता हवा हो जाएगी। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. पंकड ने बिना बताए मार ली स्कूल की छुट्टी.... टीचर बोला:- कल स्कूल क्यों नहीं आए? पंकज:- क्यों कल जो आए थे उन्हें आपने कलेक्टर बना दिया क्या। दे थप्पड़ दे थप्पड़ । Read Also: IOCL में इस साल आवेदन करने का लास्ट मौका, इन युवाओं के मांगे आवेदन 2. रामू शयामू को ज्ञान बांट रहा था, अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है... इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे। रामू की बात सुनकर श्यामू चौंक गया। 3. सास -बहू से- तुम्हारी योग्यता क्या है? बहू रानी:- नेत्र नेत्र चाय, सासू - क्या मतलब? बहू रानी:- IIT सास बेहोश।