{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: जीवन में हंसते रहना चाहिए

 
Haryanvi Chutkule: महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो शाम को थका हारा घर वापस आता है। ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है, Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: जीवन में हंसते रहना चाहिए। इससे सेहत भी अच्छी रहती है खून का संचार तेज होता है। जो स्वास्थय के लिए अच्छा होता है। पहले की तरह आज किसी के पास जाकर बातचीत करने का समय ही कहां है किसी के पास। । हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं। जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। चाचा-भतीजा,  पति-पत्नी,जीजा-साली के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।   1. मुश्किल समय में भी बीबी से कभी पैसे उधार न लें। मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे! 60 हजार दे चुका हूं, अभी भी 20 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा ब्याज लगाती हैं। GF-BF समंदर किनारे टहल रहे थे दोनों ही रंग में काले थे तभी दूर एक कुत्ता भौंकने लगा यह सुन लड़की डरकर अपने BF से बोली- बेबी यहीं हो या निकल लिए। Read Also: Foreign Land: आम आदमी के लिए इन देशों में जाना है बड़ा ही मुश्किल, यह है सबसे बड़ी वजह आधी उम्र निकल गई विवाह न होने से राजु बहुत परेशान रहता था। हर बार शादी होते-होते टूट जाती। कई पंडितों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बेचारा थक हार के एक दिन मैरिज हॉल पहुंच गया। विवाह करा रहे पंडित जी से बोला-पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही है। पंडित जी बोले-सबसे सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो, वरना जीवन भर कुंवारा ही रह जाएगा।   अध्यापक जी: उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? चिंटू:-सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है। जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है। Read Also: Health Tips: 30 साल के बाद छोड़ दें यें आदतें,खूद को रखें फिट और तंदरुस्त चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं लेकिन गोल गप्पे वाले और रिक्शे वाले हमेशा से लड़कियों के भईया थे और रहेंगे। पापा : बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा। बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं। पापा : पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए