Latest Funny Jokes: आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं तो हंसना भी जरूरी है। टेंशन भरी इस लाइफ में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो): हम आपके लिए वही हंसी के पल लेकर आए हैं। इससे आपका समय बर्बाद भी नहीं होगा और आप काम के साथ-साथ चुटकलों का भी मजा ले सकेंगे। चाचा-भतीजा, संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक लेकर आए हैं। जिसे पढ़ते ही आपकी चिंता फुर हो जाएगी।टेंशन भरी इस लाइफ में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है।
Haryanvi Chutkule
भूत का बेटा अपने पापा से बोला हम कितने डरावने है भूत- बेटा ज्यादा घमंड नहीं करते अभी तूने लड़कियों को बिना मेकअप नहीं देखा होगा। बिना मेकअप के कितना गलो करती हैं😂😂 लड़के की नई-नई शादी हुई लड़का सुबह-सुबह अपनी सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता है। Wife:- नींद में से उठती हुई गुस्से में पानी क्यों डाला लड़का :- तेरे मम्मी -पापा ने बोला था, की दामाद जी मेरी बेटी फूल की कली हे उसे, मुरझाने मत देना इसीलिए। सतयुग में प्यार में लोग अमर होते थे। फिर समय आया लोग प्यार में अंधे हो होते थे। अब कलयुग में लोग तोतले हो जाते है। मेले बाबु ने ताना थाया। आदमी शादी के पहले शेर होता है और शादी के बाद शेर तो शेर ही रहेगा शादी के बाद भी शेर ही रहता है फिर इसमें अलग क्या हुआ। अलग ये हुआ कि शादी के बाद शेर पर दुर्गा बैठ जाती। पापा- बेटा आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है? बेटा – मेरी गलती से पापा – नालायक, ऐसा क्या किया तूने बेटा – मम्मी ने लिपस्टिक मांगी थी, मैंने गलती से फेवीकिक दे दी पापा:– वाह मेरे लाल जुग-जुग जियो। भगवान ऐसा बेटा सबको दे। जज साहब:- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे? ड्राइवर:- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था। जज साहब:- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।