{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: दिन में हंसना बहुत जरूरी है

 
Dainik Haryana News,Funny Jokes(चंडीगढ): दिन में हंसना बहुत जरूरी है क्योंकि सेहत के लिए मुस्कुराना बहुत लाभदायक होता है मुस्कुराने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती है और हमारा मन भी अच्छा लगता है। हम आपका मूड ठीक करने और हंसाने के लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। राम- श्याम तेरे बाल कैसे उड़ने लगे? श्याम- चिंता से राम- चिंता किस बात की? श्याम-बाल उड़ने की। सीता- मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है। मीता- कैसे? सीता- पुलिस ने उसे पर घोषित ईनाम की रकम 5000 से बढ़कर 10000 करती है । मीता के होश उड़ गए। पति- तुझसे शादी करने का मुझे बहुत बड़ा फायदा मिला है। पत्नी -कैसे? पति -मुझे मेरे पापा की सच्चाई इसी जन्म में मिल गई है अगले जन्म में नहीं भोगनी पड़ेगी। पिताजी- बेटा मेरे लिए गिलास पानी लाना। पहला -लड़का नहीं लाऊंगा। दूसरा लड़का पापा यह तो है ही बदतमीज आप खुद ही ले लो और मेरे लिए भी एक गिलास ले आना। READ ALSO :Railway Tour : रेलवे पहली बार लाया इतना सस्ता टूर पैकेज! इन धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं घूमने महेश -तेरे घर से हमेशा सजाने की आवाज आती है इतना हसने का राज क्या है? रमेश- मेरी बीवी जूते मरती है लग जाती है तो वह हस्ती है और नहीं लगता तो मैं हंसता हूं। टीचर- बच्चों आई लव यू का आविष्कार कहां हुआ? चिंटू -मैंम चीन में। टीचर- वह कैसे? स्टूडेंट- मैम इसमें चीनी गुण है ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी चले तो जिंदगी भर ना चले तो घंटा भर। टीचर- कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ। छात्र- मोटा मरता मोटी पे ,भूखा मरता रोटी पे ,मास्टर जी की दो बेटी है मैं मरता हूं छोटी पे मास्टर जी बेहोश! इंजीनियर- स्टूडेंट छत पर खड़ा था पड़ोसी -बेटा आगे क्या सोचा है? स्टूडेंट-बस अंकल टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा। लड़का -लड़की से बोला मुझे तेरी आंखों में यह सारी दुनिया दिख रही है। एक बुजुर्ग आदमी बेटा मेरी भूरे की रंग की गाय खो गई है वह भी देखना। टीचर -कबूतर पर एक वाक्य लिखो स्टूडेंट- कबूतर की हुई दारू कब तक उतर जाती है पता ही नहीं चलता। टीचर - अभी तक बेहोश है।