{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

 
Haryanvi Funny Jokes: भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में वयक्ति हर समय चिंता में दिखाई देता है। उसे हंसने तक का समय नहीं है।  ऐसे में किसी के पास इतना समय कहां है कि वो किसी के पास जाकर 2 बातें कर सके। Dainik Haryana News:#Haryanvi Chutkule: सुबह फिर काम पर जाने की चिंता हो जाती है। लेकिन दोस्तों जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। हम आपके लिए बिना आपका समय बर्बाद किए, आपको हंसाने आए हैं। आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।

Latest Funny Jokes

चिंटू रोज स्कूल के लिए लेट हो जाता था एक दिन मास्टर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते? चिंटू- झुंड में तो गीदड़ आते हैं सर, शेर हमेशा अकेला ही आता है। डॉक्टर साहब - चश्मा किसके लिए बनवाना है? कालू:- टीचर के लिए. डॉक्टर- ऐसा क्यों। कालू:- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं। Read Also: Business Idea: 5 हजार रूपये से शुरू करें ये घरेलू बिजनेस, महीने की होगी मोटी कमाई Wife- तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है? ​Husband:- अलमारी में रखे कपड़े देते हैं। ​wife:- वह कैसे जी ​Husband:- जब भी अलमारी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं। रिश्तेदार- बेटा तुम आगे जिंदगी में क्या करोगे। ​लड़का- कुछ भी करूंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा। रिशतेदार चुप पापा- बेटी बड़ी हो के क्या करोगी ? ​लडकी:- शादी ​पापा- गलत बात है बेटी ​अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते Read Also: Haryana News: हरियाणा सरकार का विकास की तरफ एक और कदम, इन जिलों से गुजरने जा रहे नए हाईवे रिश्ते वाले- लड़का शराब पीता है क्या? ​लड़के के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है। ​लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का। टीचर - बेटा कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है ! पप्पू:- देखने दो सर, मैं अकेला फेल नहीं होना चाहता।