Funny Jokes: मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले
Jul 2, 2023, 20:49 IST
Haryanvi Chutkule: कहते हैं जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल आए अगर उसका सामना हंसकर किया जाए तो काम आसान हो जाता है। आज मंहगाई के इस दौर में किसी के पास इतना समय कहां की वो किसी दुसरे के पास बेठकर अपने दुख सुख सांझे कर सके। मन को हलका कर सके। एक दुसरे से मजाक करके अपनी चिंताओं को दुर कर सके। भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में व्यक्ति सुबह घर से काम के लिए निकलता है और शाम को थका हारा घर वापस आता है। सारे दिन को तनाव अपने साथ लेकर आता है। आज हम आपके लिए बिना आपका समय बरबाद किए आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो। आपने Son OF Sardar फिल्म में अजय देवगन का ये डायलाग तो सुना ही होगा। अजय देवगन का ये डायलाग लोगों को बड़ा ही पसंद आया था। लोग आज भी एक दुसरे को मजाक-मजाक में कह देते हैं, ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो। असल जिंदगी में भी इस फार्मूले को लागु करना चाहिए। खूद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे रक्त संचार में तेजी आती है। वयक्ति सेहत मंद रहता है। आज हम आपको हंसाने के लिए बड़े ही मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए हैं। हाथी-चींटी, दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हंसी के ठाहके।