{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले

 
Haryanvi Chutkule: आज कल हर एक चीज खाने पीने से लेकर जरूरत की हर एक चीज बहुत महंगी हो चुकी है। घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति हर समय चिंता से घिरा रहता है। हर समय पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है। ऐसे में उसके पास हंसने तक का समय नहीं रहता और किसी दूसरे के पास बातें करने का तो समय ही कहां रहता है। Dainik Haryana News: #Latest Funny Jokes(ब्यूरो): सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं। आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले। संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।

Haryanvi Funny Jokes

पति-पत्नी से:- प्यास लगी है पानी लेके आओ। Wife:- क्यों ना आज तुम्हें दाल मखनी और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं। Husband:-वाह वाह, मुंह में पानी आ गया.. Wife:- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो। Read Also: Tata IPL 2023: दिल्ली ने आरसीबी को को चारों खाने चित्त कर दिया। संता जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया संता को गुस्सा आया और पैर आगे करके बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले सांप ने फिर 4 चार बार काटा और थक कर बोला तू इंसान है या भूत संता मैं इंसान तो हूं पर मेरा पैर नकली, सांप के दांत टूट गए

Today Funny Jokes

वो तो छोकरों का बस नहीं चलता, वरना रोती महिलाओं की फोटो पर भी लिख देते। Nice आंसू, Wonderful टपकती नाक। उफ क्या रोती है आप रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने स्टेशन के चपरासी से पूछा – भाई साहब, पूछताछ कार्यालय कहाँ है? चपरासी ने जवाब दिया -मुझे भी नहीं पता! आगे जाकर left side में Enquiry Office है, वहाँ पता करो। Read Also: Haryana Congress: कुलदीप बिश्नोई की उम्मीदों को लगा झटका, कार्यसमिति की बैठक में भी नहीं हो पाए शामिल लड़की वालों की और से:- लड़का शराब पीता है…?म लड़के वाले- जी..बिलकुल पीता है…और रोज़ पीता है… लड़की वाले:- इसका मतलब अच्छा कमाता है। हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का रिश्ता वही,सोच नयी। मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा डाक्टर साहब डॉक्टर साहब:- ऐसा क्यों कहा मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है। यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन