{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है

 
Today Funny JOkes:  अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं। हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो। Dainik Haryana News: #Viral Funny Jokes: चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो। आज हम आपके लिए ऐसे मज़ेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको लोट पोट कर देंगें। आप उन्हे पढ़ने के बाद चाहकर भी हंसी नही रोक पाएंगे। हर समय पैसे कमाने की होड़ में मत रहो कभी हंस भी लिया करो। जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता। हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी। इसलिए हमारे साथ बने रहें हमने आपके हंसने का खूब इंतजाम किया है।

Haryanvi Funny Jokes

1. पप्पू से एक आदमी ने पूछा तुम्हारे पापा का क्या नाम है। पप्पू:- अरे अंकल मैने अभी उनका नाम नहीं रखा, मैं तो प्यार से पापा ही बुलाता हूं। 2. संता, बंता से टमाटर का भाव बढ़ना एक बार समझ आता हैं… लेकिन अदरक शक्‍ल ना सूरत फिर भी 220रूपये किलो। बंता - हां भाई, शायद इसलिए ही इसे कूटा जाता है, और उबलते पानी में डाला जाता है। Read Also: Madhya Pradesh News: सीधी कांड के पीड़ित से मिलकर शिवराज सिंह चौहान ने पेश की इंसानियत की मिशाल 3. प्रिंसिपल सर - कालू कल जो मुहावरे पढ़ाए थे याद हैं? कालू:- सर का मुंह देखने लगा। प्रिंसिपल सर - बताओ फिर आ बैल मुझे मार का अर्थ कालू:- सर जी इसका मलतब है, शादी के लिए हां बोलना। जवाब सुनकर प्रिंसिपल भी हैरान रह गया।

Haryanvi Chutkule

4. लालू पेट्रोल पंप पर: – अरे भाई जरा एक रुपए का पेट्रोल डाल दो। तेल भरने वाला :-अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं?? लालू:-- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं। लालू की बात सुनकर पंप वाला डंडा उठा लाया। जिसे देखकर चिंटू वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। Read Also: Smallest Hill Station: देखिए भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें 5. सोनू:-- मां और पत्नी में सबसे बड़ा फर्क क्‍या होता है? मोनू:- क्‍यों तुम नहीं जानते? सोनू - पता नहीं, तुम बताओ? मोनू:- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना सिखाती है। 6. टमाटर के दाम 120 पर जाने के बाद बंटी अपने दोस्त से बंटी:- सब्जी बनाते हुए यार ये टमाटर गल क्यों नहीं रहे हैं? बवली:- दाम बढ़ गए हैं ना इसलिए भाव खा रहे हैं। दोनों की बात सुनकर तीसरा दोस्त अरे भाई टमाटर के दाम बढने से मैने आलू को लाल रंग करके रख दिया था।