{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Funny Jokes: हंसी के कुछ पल

 
Today Funny Jokes: सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं।वयक्ति हर समय चिंता से घिरा रहता है। हर समय पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है। ऐसे में उसके पास हंसने तक का समय नहीं रहता और किसी दूसरे के पास बातें करने का तो समय ही कहां रहता है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले। संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।

Haryanvi Funny Jokes

पत्नी – “मैं रोज पूजा करती हूं… काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये. Husband:– एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे Wife:-मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है। जज:- अभी 10 दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है। फिर क्यों!! पत्नी:- वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती Read Also: Funny Jokes: हाथी-चींटी, दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले तोबा कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद, अब किसी को नही देखना तुम्हे देखने के बाद, दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद, खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद

Viral Jokes

Husband(गुस्से में) : क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ? Wife: कोई जवाब नहीं दिया. Husband: दुबारा पूछा पर फिर भी Wife ने कोई जवाब नहीं दिया. Wife : मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा, पर प्लीज अब भौंकना बंद करो लड़की:– मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ ! पापा:– थैंक्स मेरे पैसे और समय दोनों बच गए. Read Also:PM Scheme 2023 : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही ड्रोन, कर पांएगे हाईटेक खेती  लड़की:– मैं लैटर पढ़ रही हूँ जो, मम्मी रखकर गई हैं पापा बेहोश व्यापारी:- तुम्हारी भैंस की एक आंख खराब है, फिर भी तुम इसके 100000 रूपये मांग रहे हो । आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या नैन मटक्का के लिए चाहिए।