{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gadar 2 Box Office Collection Day 26: धीमी पड़ी गदर 2 की रफ्तार, 26 वें दिन की इतनी कमाई

 
Gadar 2 Total Box Office Collection: गदर 2 रिलीज होने के बाद से ही बहुत सारे रिकार्ड तोड़ती चली है। जब-जब लगा है की गदर 2 की कमाई कम होने लगी है तो सुपर संडे और शनिवार को फिर से फिल्म ने जंप किया है। एक बार फिर से पड़ी गदर 2 के कमाई की रफ्तार, 26 वें दिन की सबसे कम कमाई। Dainik Haryana News: Gadar 2(ब्यूरो): गदर 2 की आंधी 4 हफ्ते से रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी, लेकिन अपने 5 वें हफ्ते में फिल्म दम तोड़ती नजर आई है। आज शाहरूख खान की जवान भी रिलीज हो चुकी है। इसका सिधा असर गदर 2 पर देखने को मिलने वाला है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है गदर 2 पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है। गदर 2 ने अब तक सबसे ज्यादा दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का रिकार्ड बनाया है। फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही 284 करोड़ पार कर गई थी तो दुसरे सप्ताह में भी 134 करोड़ की शानदार कमाई की थी। तीसरे सप्ताह में 63 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने 21 वें दिन 8.5 करोड़ कमाए। Read Also: White Crow : जानिए,किस देश में पाया जाता है सफेद कौवा 22 वें दिन 5.2 करोड़ कमाए। 23 वें दिन 5.75 करोड़। 24 वें दिन 7.8 करोड़। 25 वे दिन 2.5 करोड़। 26 वें दिन 2.6 करोड़। गदर 2 भारत में कुल 506 करोड़ रूपये कमा चुकी है। Gadar 2 World Wide Collections की बात,करें तो 659 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सनी देओल की गदर 2 को लोगों ने खुब प्यार दिया। तारा सिंह और शकिना की जोड़ी ने बाक्स आफिस पर धुम मचा दी। गदर 2 ने बड़ी बड़ी फिल्मो के रिकॉर्ड को धवसत कर दिया। Read Also: IAS Success Story: पापा लगाते थे फल सब्जियों की रेहडी, बेटी मेहनत कर बन गई IAS अफसर सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा का ही रिकार्ड तोड़ दिया। गदर 2 में और भी कई सितारों की किस्मत चमकी है, जिनमें विलेन का रोल कर रहे मनीष वाधवा और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले युवा कलाकार।