{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gadar 2 Box office Collection Day 35: 35 वें दिन भी जारी गदर 2 की कमाई, एक और बड़े रिकार्ड को किया अपने नाम

 
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 को आज रिलीज हुए 35 दिन का समय होने को आया, लेकिन लोगों ने इसे इतना प्यार दिया की फिल्म 35 वें दिन भी अच्छी कमाई करती नजर आई। गदर 2 का 35 दिन का सफर बड़ा ही जबरदस्त रहा है। आईए एक झलकी में देखें गदर 2 का कैसा रहा अब तक का सफर। Dainik Haryana News: Gadar 2 Total Box office Collection(नई दिल्ली): गदर 2 जबरदस्त कमाई करती नजर आई है। सायद ही कोई फिल्म 35 दिन तक भी कमाई करती हो, लेकिन गदर 2 के दिवाने आज भी फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। शाहरूख खान की जवान के आने से गदर 2 की कमाई में कमी जरूर आई है, लेकिन बंद नहीं हुई। 40 करोड़ से कमाई की सुरुआत करने वाली गदर 2 पता भी नहीं चला कब 500 करोड़ के पार पहुंच गई। गदर 2 ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई 56 करोड़ की करी है। तथा सबसे कमा कमाई 35 वें दिन देखने को मिली। Read Also: Health News : धूल के कणों में सांस लेने से हो सकती हैं ये बीमारियां सनी देओल भी कई बार गदर 2 की सफलता को बयां करते हुए भावूक हो चुके हैं । गदर 2 का जादू ऐसा छाया की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड को चकनाचूर कर दिया। 80 करोड़ के बजट से बनी गदर 2 ने बंपर कमाई की। लंबे समय से सनी देओल का समय कुछ खास चल नहीं रहा था। बीच में एक आध फिल्म आई लेकिन फ्लाप ही रही। 22 साल बाद आया गदर एक प्रेम कथा का सिकवल और आते ही धुम मचा दी। गदर 2 की कमाई अब भी रूकने का नाम नहीं ले रही। 35 वें दिन भी 50 लाख की शानदार कमाई की। Read Also: Richest People : आईए जानते हैं कौन से शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर लोग गदर 2 का क्लेकशन 517 करोड़ तक पहुंच चुका है, बाता करें Gadar 2 World Wide Collections की तो 675 करोड़ रूपये तक पहुंच चुका है। आगे यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की आगे भी गदर 2 की कमाई जारी रहेगी यां ये रफ्तार यहीं रूक जाएगी। लेकिन जवान जेसी बड़ी मूवी के चलते कमाई करना वाक्य में बड़ी बात है।