Gadar 2 Box office Collection Day 7: गदर 2 ने पहले सप्ताह में ही लगाया 300 का आंकड़ा, बाक्स आफिस पर तोड़ सारे रिकार्ड
Aug 19, 2023, 09:20 IST
Gadar 2 Total Collection 1st Week: गदर एक प्रेम कथा का सिकवल 22 साल बाद आया है। जितनी देर इसे आने में लगी उतनी देर इसकी कामयाबी में नहीं लगी। गदर 2 ने पहले ही सप्ताह में 300 के आंकडे को छु लिया। सनी पाजी को देखने के लिए पिछले एक सप्ताह से थिएटर फुल हो रहे हैं। Dainik Haryana News: Box office Collection Gadar 2(नई दिल्ली): गदर 2 की कामयाबी ने सीन पाजी को एक बार फिर से बड़े प्रदे पर मशहुर कर दिया। गदर एक प्रेम कथा में सनी देआल ने नलका उखाड़ा था। इस बार सीन पाजी ने हथोड़े से गदर मचाया है। सीन देओल के हथोड़े के आगे फिल्म में पुरी पाकिस्तानी फौज कम पड़ गई। पहले सप्ताह में ही फिल्म कई रिकर्ड तोड़ दिए। गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही 41 करोड़ की कमाई कर डाली। Read Also: Viral News : 6 साल के बच्चे को देख रोते हुए क्यों भागी दुल्हन? कारण जान उड़ जाएंगे होश दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की अच्छी कमाई की। गदर 2 ने तीसरे दिन भी गदर मचाया और 50 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके बाद फिल्म के क्लेक्सन में एक 38 करोड़ की कमाई की। इसके बाद एक बार फिर से 15 अगस्त के दिन फिल्म ने जबरदस्त जंप किया और 55 करोड़ की कमाई की। फिल्म का छठा दिन भीअच्छा रहा और 33 करोड़ की कमाई की। सातवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। कमी जरूर देखने को मिली लेकिन 22 करोड़ की कमाई पहले सप्ताह के आखरी दिन की। गदर 2 का जादु बाक्स आफ्सि पर देखने को मिला और पहले सप्ताह में गदर 2 ने 284 करोड़ की मोटी कमाई की। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में दो दिन तेज बारिश का अलर्ट, चेक करें मौसम विभाग की जानकारी गदर 2 के सारे कलाकारों नें फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाया। गदर 2 की कामयाबी के बाद सीन देओल की एक और फिल्म बड़े प्रदे पर जल्द ही देखने को मिलने वाली है। गदर 2 में सनी देओल के दमदार डायलागस और मनीष वाधवा की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है।गदर 2 ने पहले सप्ताह में ही लगाया 300 का आंकड़ा, बाक्स आफिस पर तोड़ सारे रिकार्ड