{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gadar 2 Box office Collection Day 9: रिलीज के 9 वें दिन भी छाए रहे तारा सिंह, एक बार फिर से कमाई ने लिया जंप

 
Total Box Office Collection Gadar 2: जब से गदर 2 रिलीज हुई है लोगों की दिवानगी उसके प्रति कम ही नहीं हो रही आए दिन फिल्म रिकार्ड बनाती जा रही है और बहुत से रिकार्ड तोड़ चुकी है। गदर 2 की आंधी रूकने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसे में सनी पाजी की गदर 2अब 300 करोड़ पार कर चुकी है। Dainik Haryana News: Gadar 2 Box office Collection(नई दिल्ली): गदर एक प्रेम कथा के 22साल बाद उसका सिकवल आया है। गदर 2 की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि 22 साल की तपस्या सफल हुई। अपने तारा सिंह जी ऐसी धुलाई कर रहे हैं कि लोगों का देखने से मन ही नहीं भर रहा। थिएटर लगातार 9 दिन से फुल ही हो रहे हैं। सनी पाजी के साथ-साथ गदर 2 ने थिएटर के मालिकों की भी चांदी बना दी। फिल्म की कमाई में लगातार कम ज्यादा देखने को मिल रहा है। Read Also: Termite:दीमक को जड़ से खत्म कर हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

कैसा रहा गदर 2 का 9 दिन का सफर

गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही 41 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके बाद दूसरे दिन 43 करोड़ पर पहुंची। फिर तीसरे दिन 7 करोड़ का जंप लगाते हुए 50 करोड़ पर पहुंची । चौथे दिन 5 करोड़ की बढ़त के साथ 55 करोड़ कमाए। पांचवे दिन कमाई में कमी देखने को मिली और 40 करोड़ कमाए। छठे दिन 2 करोड़ की गिरावट के साथ 38 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सप्ताह के अंतिम दिन यानी सातवें दिन 33 करोड़ कमाए। इसके बाद शुरू होता है दूसरा सप्ताह। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा के इन 15 शहरों में होगी धमाकेदार बारिश दूसरे सप्ताह के पहले दिन 8 वें दिन फिल्म ने 22 करोड़ कमाए। जैसे ही लग रहा था के कमाई में लगातार कमी हो रही है एक बार फिर से गदर 2 का जलवा देखने को मिला और अपने 9 वें दिन 10 करोड़ के जंप के साथ 32 करोड़ की कमाई की। गदर 2 की 9 दिन की कमाई 334 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और अभी तो बहुत कुछ बाकी है।