{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ganpath Box office Collection Day 4: गणपत का नहीं चला जादू, पहले 4 दिन इतने तक ही सिमट कर रह गई

 
Ganpath : टाइगर श्राफ की एक और बड़ी फ्लाप फिल्म। गणपत का इंतजार लोग बहुत पहले से कर रहे थे। लेकिन जैसे ही गणपत आई फुस हो गई। अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सुपरस्टार इसमें नजर आए, लेकिन फिल्म फिर भी फ्लाप नजर आई। गणपत को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके लेकिन कमाई के मामले में बुरी तरह पिछड़ गई। Dainik Haryana News: Ganpath Total Box Office Collection(चंडीगढ़): गणपत को लेकर बातें हो रही थी के फिल्म बड़ी ही जबरदस्त रहने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं, परंतु अमिताभ बच्चन का छोटा सा रोल फिल्म में दिखाया गया जो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया। गणपत फिल्म पुरी तरह से फ्लाप जाती नजर आई है। फिल्म को आए आज 4 दिन हो चुके हैं और पहले 4 दिन का कनेक्शन भी सामने आ चुका है जो ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। फिल्म चार दिन में 10 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई। Read Also: Business Idea: इस बिजनेस को करना है बेहद आसान, घर की छत पर ही करें शुरूआत और अच्छी कामाई करें कुछ इस प्रकार है गणपत के कमाई का फिगर पहले दिन केवल 2.5 करोड़ रूपये ही गणपत कमा पाई, जो उसकी लागत के हिसाब से बहुत कम हैं, दुसरे दिन भी कमाई कुछ खास नहीं रही और 2.50 करोड़ तक ही पहुंच पाई, तीसरे दिन भी फिल्म ने 2.50 करोड़ ही कमाए, रविवार को भी फिल्म की कमाई में कुछ खास नहीं कर पाई। सोमवार को वर्किंग डे के दिन गणपथ ने 1.75 करोड़ रूपये कमाए हैं। गणपत का पहले 4 दिन का कनेक्शन कुल 8.75 ही पहुंच पाया। जिस हिसाब से फिल्म कनेक्शन कर रही है, ऐसा लगता है, फिल्म अपनी लागत भी नहीं पुरी कर पाएगी। टाइगर श्रॉफ का एक्शन तो देखने को मिला, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई। Read Also: Haryana : हरियाण सरकार ने DA को लेकर दिया बड़ा फैसला, इन मांगों को दी मंजूरी गणपथ को 3 पार्ट में रिलीज किया जाना था, पहले पार्ट की ये हालत देख आगे आने वाले 2 पार्ट के लिए भी मुश्किल खड़ी हो चुकी है। गणपथ के लिए जो उम्मीद लगाई गई थी वो पुरी तरह से खरी नहीं उतरी। बड़ी लागत की ये फिल्म पुरी तरह से फ्लाप होने की कगार पर खड़ी है। Ganpath World Wide Collection.