{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gori Nagori and Sapna Chaudhary Dance : गोरी नागोरी और सपना चौधरी का स्टेज पर तगड़ा मुकाबला, देखें वायरल वीडियो

 
Sapna Chaudhary Dance : गोरी नागोरी और सपना चौधरी (Gori Nagori and Sapna Chaudhary Dance) मशहूर डांसर हैं जो अपनी कातिलाना अदा और डांस के लिए जाती हैं। अगर आप भी इन दोनों के फैंन हैं तो आज हम आपको दोनों धाकड़ डांर्स का मुकाबला दिखाने जा रहे हैं। देखें वीडियो। Dainik Haryana News,Gori Nagori and Sapna Chaudhary Dance Video(ब्यूरो): सपना चौधरी को हरियाणा की देसी क्विन कहा जाता है और वो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। गोरी नागोरी और सपना चौधरी (Gori Nagori and Sapna Chaudhary Dance) जब स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। हरियाणा की डांसर की लंबी लिस्ट है जिसमें से सबसे पहला नंबर सपना चौधरी का आता है। सपना जी अपनी अदाओं और डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। गोरी नागोरी और सपना चौधरी (Gori Nagori and Sapna Chaudhary Dance) दोनों ही मशहूर डांसर हैं। READ MORE :Weather Update : इन राज्यों में तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान का अलर्ट जारी https://youtu.be/_KmdK1nFcok

गोरी नागोरी भी नहीं हैं कम :

गोरी नागोरी भी एक महशहूर डांसर हैं जो लोगों को अपने डांस से दीवाना बनाती हैं। जब वो पहली बार स्टेज पर डांस करने के लिए आई थी तभी लोगों की पसंद बन गई थी। लोकप्रियता के मामले में वह बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देती हैं जो हर किसी की धड़कनों पर जादू बिखेरते नजर आते हैं। एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गोरी नागोरी ऐसा डांस कर रही हैं कि लोग बावले होने पर मजबूर हो गए हैं। READ MORE :Jaipur Karni Sena President Shotout: जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या शहर में हड़कंप! अगर आपने अभी तक वो वीडियो नहीं देखा है तो हम हमारी खबर में लिंक दे रहे हैं जहां से आप आसानी से उनके इस डांस को देख सकते हैं। लोगों ने लाखों बार इस वीडियों को देखा है और लाखों लाइक इस पर आ चुके हैं। लोगों का दिल जीतने के लिए ये वीडियो काफी है। गोरी नागोरी और सपना चौधरी इन दोनों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है और लाखों की संख्या में लोग इनके फैंस हैं।