Gori Nagori Dance : का यह डांस देखकर फैंस की उड़ गई नींद
Dec 10, 2023, 14:52 IST
Gori Nagori Dance Video : जब गोरी नागोरी स्टेज पर डांस करने आती है तो पैसों की बारिश होने लगती है अगर आप भी गोरी नागोरी का डांस देखना चाहते है तो हमारी खबर के साथ बने रहे. Dainik Haryana News, Gori Nagori Viral Dance Video(New Delhi) : राजस्थान की पॉपुलर डांसर को सब लोग जानते ही है.हम बात कर रहे है गोरी नागोरी की जो सपना चौधरी की तरह ही पसंद की जाती है उसका एक वीडीयो सामने आया है जिसमें वह नागिन की तरह लेट-लेटकर डांस करती हुई नजर आई। जिससे ये वीडीयो देखकर फैंस की नींदे उड़ गई.नई दिल्ली - हरियाणवी डांसर अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही है उनके डांस को देखकर हजारों की भीजमा हो जाती है. https://youtu.be/gzSlUbYQ_Ng Read Also : Anil Vij News: हरियाणा में लंबे समय बाद निकला समस्या का समाधान, एक बार फिर संभालेंगें विज काम काज गोरी नागोरी की वीडीयो इंटरनेट भी खूब वायरल होती हैं गोरी नागोरी हरियाणा के साथ-साथ अब पूरे देश में भी प्रसिद्व है.आजकल उनका एक वीडीयो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पीली ड्रेस में नजर आई इस वीडीयो पर लाखों व्यूज आ चुके है। लोग इस वीडीयो को खूब सेयर कर रहे है Read More : Govt. Scheme : महिलाओं के खाते में आए 1250 रूपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम इस वीडीयो में गोरी नागोरी भीड़ के बीच डांस करती नजर आई। इस वीडीयो में गोरी नागोरी डांस करते - करते स्टेज पर ही लेट जाती है.आइए देखते है गोरी नगोरी का वायरल डांस वीडीयो. गोरी नगोरी की इस वीडीयो को अब तक 70 लाख से भीज्यादा बार देखा जा चुका है.वर्क फ्रंट की बात करे तो गोरी नगोरी इंटरनेट पर काफी पॉपलर हो चुकी है।देखते है कि क्या वह सपना चौधरी की तरह मशहूर हो पाएगी।