{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने लचकाई पतली कमरिया, जनता ने मचाया शोर

 
Gori Nagori  New Dance video : गोरी नगोरी राजस्थान कि एक बहुत ही अच्छी डांसर है, और उन्होनें हरियाणा की देशी कविन सपना चौधरी को भी ठकर दे रखी हैं। यदि आप गोरी नगोरी का डांस देखना चाहते हो तो बने रहे हमारी खबर के साथ। Dainik Hariyan News, Gori Nagori  New Dance(New Dehli):राजस्थान के नागौर में पैदा हुई तस्लीका बानो उर्फ गोरी नागोरी इन दिनों हरियाणा मयूजिक इंसट्री की जान बनी हुई हैं। फिर चाहे कोई रागिनी कंपीटिशन हो या नया मयूजिक वीडियो, गोरी नागोरी हर प्रकार से धमाल मचा रही हैं। इसी कड़ी में गोरी का नया म्यूजिक वीडियो बागडो में मारे ठुमके बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हे। यह तो होना ही था क्योकि यह गाना सुपरस्टार सिगंर रूचिका जांगिड़ का है। यूट्यूब पर टी-सीरीज हरियाणवी के चैनल पर रिलीज इस गाने को अभी तीन दिन हुए हैं। दिलचस्प है कि इतने दिनों में ही 5.2मियन व्यूज मिल चुके हैं। गोरी नागोरी आए दिन अपने डांस वीडियों लोगों की धड़कने तेज करती नजर आ रही है। https://youtu.be/zm095NTGELM Read Also:New Expressway : 4 राज्यों से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेस वे गोरी नागोरी के ड़ास वीडियो यूट्यूब पर आते ही वायर हो जाते हैं। साथ ही साथ में जनता भी गोरी नागोरी का डांस देख कर उनकी बहुत तारिफ करते हैं। इसके चलते इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो जाती हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी लड़की आंख मारे गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांस सतरी रंग के लहंगे में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर ऐसे लचका रही हैं। वहां मौजद हर इंसान उन पर नजर टिकाए बैठा हैं। ये वीडियो जनता को इतना पंसद आया कि रातो-रात वायरल हो गया। Read More: Haryana News: भाई ने अपनी ही बहन की करदी बेरहमी से हत्या, हत्या की वजह जान उड़े सभी के होश गोरी नागोरी ने पूरी जनता के सामने उतार फेंका दुपट्टा, किये गंदे इशारे, लोग टूट पडे देखे।गोरी नागोरी के डांस वीडियो को जनता ने किया अधिक पंसद गोरी नागोरी कि वीडियो देखने की क्षमता लाखों करोड़ों है। उनके एक डांस पर लाखों लोग देखने आते हैं। हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी बिग बॉस में भी जलवे दिखा चुकी हैं और स्टेज शोज में भी सपना चौधरी के प्रोग्राम की तरह गोरी नागारी के एक ठूमके पर लोग बावले हो जाते हैं। देखिए गोरी नागोरी का एक स्टेज प्रोग्राम का वीडियो, जिससे उनके ठुमकों और इशारों पर भीड़ मदमस्त हो गई। कुछ लोग उनकी वरडियो भी बनाने लगे गोरी नागारी ने कुछ साल पहले दौलतपुरा गांव में किया था।