{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी का डांस देखकर बूढ़ों को भी चढ़ी जवानी
 

Gori Nagori Viral Dance Video : राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी को तो आप सभी जानते ही होंगे जिसके डांस को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। उनका एक डांस देखकर बूढ़ों को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए। आइए देखते है गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो
 
 

Dainik Haryana News,Gori Nagori Latest Dance Video ( New Delhi ) : गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा के रूप में जाना जाता है। उनके डांस को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। गोरी नागोरी का नाम लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है।

गोरी नागोरी हरियाणा की मशहूर डांसरों में से एक है। गोरी नागोरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में गोरी नागोरी बदली बदली लागे गाने पर हरे रंग के सूट सलवार में डांस कर रही है। गोरी नागोरी के इस डांस को देखकर फैंस उछल कूद कर रहे है और बूढ़ों को अपनी जवानी के दिन याद आ गए।

Read Also : http://dainikharyananews.com/dehli/delhi-ncr-के-इन-3-शहरों-से-होकर-गुजरेगी-हाईस्पीड-ट्रेन-इन/cid13142327.htm

उनके डांस मूव्स के लोग दीवाने हो रहे हैं। गोरी नागोरी खूले बालों में उनके हाथों से दुपट्टा को घुमाते हुए बहुत खूबसूरत लग रही है। उनके कानों में बड़े-बड़े झुमके उनकी खूबसूरती पर ओर भी चार चाँद लगा रहे है। उनका बवाल लुक लोगों को घायल कर रहा हैं। अगर आपने गोरी नागोरी के इस वीडियो को नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा।

गोरी नागोरी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो को आप यूटयूब चैनल पर भी देख सकते है। इस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके है। इसके आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है। जब भी गोरी नागोरी का कोई भी कार्यक्रम होता है तो उसे देखने के लिए हजारों लाखों की भीड़ जमा हो जाती है।

Read More : http://dainikharyananews.com/dehli/delhi-news-15-साल-पुराने-वाहन-चालकों-के-लिए-हाई-कोर्ट-किए/cid13142392.htm

उनके ठुमकों की लचक देखने के लिए लोग बेताब रहते है। गोरी नागोरी के डांस स्टेप्स ने लोगों को इस कदर दीवाना कर रखा है कि वे उनके डांस को देखने के लिए खुद भी डांस करने लगते है। गोरी नागोरी के फैंस फॉलोविंग भी काफी बढ़ गई हैं।